#Make Fun Of : ये नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, यहां जानें क्यों 'मिस्टर इंडिया' बने बैठे हैं मेकर्स
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूट्यूब से शुरू हुआ ये खेल अब फेसबुक, व्हाट्सएप सब जगह बुरी तरह फैल चुका है। ये वो चीज है जिसको सभ्य भाषा में कहते हैं वायरल। आजकल ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि सबके मुंह पर एक ही नाम है वो है #MakeJokeOf. और इसका लेटेस्ट वीडियो "मकान मालिक" जो कि आजकल खूब वायरल हो रहा है।
1 अगस्त से अस्तित्व में आया ये चैनल अब बहुत फेमस हो चकुा है। इसके सबसे पहले वीडियो का नाम था "हुआ नही...हो गयी" जो एक स्ट्रिक्ट टीचर के ऊपर बेस्ड था। बताया जा रहा है कि इस चैनल को चलाने वाला एक कानपुर का लड़का है जिसकी उम्र मजह 18 साल है और वो ही इस वीडियो के सभी कैरेक्टर्स की आवाज भी देता है। खैर अब वो जो भी है कुछ टाइम "मिस्टर इंडिया" ही बनकर रहना चाहता है, अब उसको इसमें क्या मजा आ रहा है वही जाने।
चलिए आपको दिखाते हैं इस चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो जो सिंपल डे टू डे लाइफ की कहानियों पर बने हैं, लेकिन इन वीडियो में सबसे ज्यादा मजेदार है इनकी कानपुरिया भाषा जो लोगों को खूब गुदगुदा रही है। तो सबसे पहले वीडियो से शुरू करते हैं, जिसमें एक बच्चा एक साथ दो-दो प्रेशर झेल रहा है। अब प्रेशर तो प्रेशर है, जो होना था सो हो गया। इस वीडियो को 3.9 मिलियन लोग देख चुके हैं।
अब आते हैं दूसरे वीडियो पर...
इसके बाद नम्बर है एंग्री बाबा का जिसे 41 लाख लोगों ने देखा है, जो ढोंगी बाबा की कहानियों पर आधारित है।
सबसे लेटेस्ट वीडियो है मकान मालिक का। जो सबसे मजेदार है और फिलहाल खूब वायरल हो रहा है। लोगों में make joke of के वीडियो का इतना क्रेज है कि 6 दिन पहले अपलोड हुआ ये वीडियो 35 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं अगर चैनल के सब्सक्राइबर्स की बात करें तो 1 अगस्त को शुरू हुए इस चैनल के वीडियो को अब तक टोटल 28,327,358 बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं।
Created On :   17 Oct 2017 12:28 PM IST