इस उम्र में गजब का डांस कर सबको चौंकाया, आप भी देखिए बूढ़ी अम्मा का ये एनर्जेटिक डांस
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहते हैं कि उम्र के साथ-साथ इच्छाएं भी दम तोड़ देती हैं और फिर भी अगर ऐसा न हो तो आपका शरीर आपका साथ देना बंद कर बिस्तर और सोफे का साथ पसंद करने लगता है। उम्र में बड़े लोगों को ज्यादा भागने दौड़ने, सीढ़ियां ज्यादा चढ़ने या काम न ही करने की हिदायत दी जाती है और वो बेचारे महज सुबह-शाम पार्क और पूरी दोपहर टीवी के सहारे निकाल देते हैं। जैसे- जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही सभी कुछ नया करने के लिए उम्र का हवाला देने लगते हैं "अब हमारी उम्र नहीं रही ये सब करने की"। ये आपने भी सुना होगा, लेकिन इन दिनों एक वीडियो फेसबुक पर छाया हुआ है जिसमें एक बूढ़ी अम्मा अपने फुर्तिले डांस से सबको चौंका रहे हैं।
बढ़ती उम्र सिर्फ एक संख्या है
"Age is Just a number" सुना होगा आपने, लेकिन इन अम्मा ने इस बात को सबके सामने स्टेज पर साबित भी कर दिया है। इस वीडियो में एक बूढ़ी अम्मा एक स्टेज पर दो यंग लड़कों के साथ खड़ी है। वो दोनों जब उन्हें डांस करने के लिए इंसिस्ट करते हैं पहले वो थोड़ा हिचकिचाती हैं, लेकिन जब वो नाचना शुरु होती हैं तो सब उन्हें टकटकी लगा कर देखने को मजबूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- हू-ब-हू ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, यहां देखिए Photos
मराठी गाने पर लगाए ठुमके
ये महिला सिल्क की साड़ी में स्टैप पर मराठी गाने "धिन धिन धिनक" पर ़डांस कर रही हैं। आप ये समझने की भूल न करियेगा कि वो स्लो और अपनी उम्र के मुताबिक स्लो डांस करेंगी, बल्कि वो तो इस गाने पर युवाओं से भी ज्यादा ऊर्जा से डांस कर रही है। अम्मा का डांस वाकई काबिले तारीफ है। यही वजह है कि उनके डांस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को तकरीबन 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं और करीब 35 हजार लोगों ने इस शेयर किया है।
Created On :   11 Nov 2017 3:24 PM IST