अजब गजब: भगवान शिव के सामने शीश झुकाए बैठा था टाइगर, वीडियो हुआ वायरल तो लोग देने लगे प्रतिक्रिया, कहा- किसने दुखी किया भाई को?

- एक बाघ पानी में घुस के बैठा था
- भगवान शिव की मूर्ती के सामने सिर झुकाए कर रहा था गहरा चिंतन
- वीडियो देखकर लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना चल रहा है, इस महीने में सभी लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान शिव का ध्यान भी करते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोलू-मोलू सा बाघ भगवान शिव की मूर्ती के सामने सिर झुकाए बैठा होता है। वो इतने आराम से बैठा होता है कि वो ध्यान कर रहा हो। उसके आसपास पानी भरा होता है उसमें वो शांति से बैठकर भगवान शिव के सामने सिर झुकाकर उनका ध्यान कर रहा होता है। इसको लेकर ही लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि, वो वीडियो कांच के बाड़े से रिकॉर्ड की गई है। उसको देखकर मालू हो रहा है कि बाघ को कैद करके रखा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि बाघ के बाड़े में पानी भरा हुआ है और वो उसमें शांति से बैठा है। बाघ के सामने शिव जी की मूर्ति रखी है और बाघ उस मूर्ति के सामने शीश झुकाए बैठा है और ध्यान कर रहा है।
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो को एक हफ्ते के अंदर ही अंदर 23 लाख लोगों से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। साथ ही लाखों लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कमेंट करते हुए कहा है कि, किसने मारा मेरे भाई को, तो वहीं, दूसरे ने लिखा है कि, भाई अपने जंगल को इंसानों से बचाने के लिए प्रार्थना कर रहा है। ऐसे ही कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और कुछ लोगों ने बाघ को भक्त बाघ बता दिया है।
Created On :   22 July 2025 4:19 PM IST