- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Aston Martin DBX SUV Launch in India, price 3.82 crore
दैनिक भास्कर हिंदी: SUV: Aston Martin DBX भारत में हुई लॉन्च, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड

हाईलाइट
- कंपनी सिर्फ 11 यूनिट्स भारत में बेचेगी
- 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है
- इसकी टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी Aston Martin (एस्टन मार्टिन) ने भारत में अपनी पहली एसयूवी DBX (डीबीएक्स) को लॉन्च कर दिया है। यह कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। इसमें कई स्डैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
बात करें कीमत की तो Aston Martin DBX एसयूवी को भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपए की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि कंपनी साल 2021 में Aston Martin DBX एसयूवी की सिर्फ 11 यूनिट्स भारत में बेचेगी। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...
Skoda Superb के दो नए वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें क्या है खास
एक्सटीरियर
Aston Martin DBX के फ्रंट हिस्से में चौड़ा ग्रिल दिया गया है। इस कार में बिना फ्रेम वाले दरवाजे दिए गए हैं। वहीं रियर में ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो कि बंपर के साथ फिट है। इस कार के रूफ पर स्पॉइलर दिया गया है। एलईडी टेल-लाइट्स और सिग्नेचर डकटेल-स्टाइल बूट लिड स्पॉइलर कार के लुक को आकर्षित बनाते हैं।
इंटीरियर
बात करें कार के इंटीरियर की, इसमें फुल-ग्रेन लेदर सीटें दी गई हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, ड्राइवर के सामने 12.3 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ काफी स्पोर्टी लेआउट के साथ आता है। कार में एपल कारप्ले और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम व एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार में म्यूजिक के लिए 14-स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवूफर) दिया गया है।
MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कितनी है खास
इंजन और पावर
Aston Martin DBX में 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन मर्सिडीज-एएमजी से लिया गया है, जो 550 PS का पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें स्पीड की तो यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।