दैनिक भास्कर हिंदी: SUV: Aston Martin DBX भारत में हुई लॉन्च, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड 

January 17th, 2021

हाईलाइट

  • कंपनी सिर्फ 11 यूनिट्स भारत में बेचेगी
  • 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है
  • इसकी टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी Aston Martin (एस्टन मार्टिन) ने भारत में अपनी पहली एसयूवी DBX (डीबीएक्स) को लॉन्च कर दिया है। यह कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। इसमें कई स्डैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

बात करें कीमत की तो Aston Martin DBX एसयूवी को भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपए की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि कंपनी साल 2021 में Aston Martin DBX एसयूवी की सिर्फ 11 यूनिट्स भारत में बेचेगी। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

Skoda Superb के दो नए वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें क्या है खास

एक्सटी​रियर
Aston Martin DBX के फ्रंट हिस्से में चौड़ा ग्रिल दिया गया है। इस कार में बिना फ्रेम वाले दरवाजे दिए गए हैं। वहीं रियर में ट्विन-एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो कि बंपर के साथ फिट है। इस कार के रूफ पर स्पॉइलर दिया गया है। एलईडी टेल-लाइट्स और सिग्नेचर डकटेल-स्टाइल बूट लिड स्पॉइलर कार के लुक को आकर्षित बनाते हैं।

इंटीरियर
बात करें कार के इंटीरियर की, इसमें फुल-ग्रेन लेदर सीटें दी गई हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, ड्राइवर के सामने 12.3 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ काफी स्पोर्टी लेआउट के साथ आता है। कार में एपल कारप्ले और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम व एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार में म्यूजिक के लिए 14-स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवूफर) दिया गया है। 

MINI पैडी हॉपकिर्क एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कितनी है खास

इंजन और पावर
Aston Martin DBX में 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन मर्सिडीज-एएमजी से लिया गया है, जो 550 PS का पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें स्पीड की तो यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है।