बाइक: Yamaha FZ 25 और FZS 25 बीएस6 इंजन से हुई लैस, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

Yamaha BS6 FZ25 and FZS 25 launch, know price
बाइक: Yamaha FZ 25 और FZS 25 बीएस6 इंजन से हुई लैस, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
बाइक: Yamaha FZ 25 और FZS 25 बीएस6 इंजन से हुई लैस, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • Yamaha FZ 25 की कीमत 1.52 लाख रुपए रखी गई है
  • Yamaha FZS 25 का दाम 1.57 लाख रुपए रखी गई है
  • दोनों बाइक्स को इस साल फरवरी में पेश किया गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha (यामाहा) ने अपनी दो बाइक FZ 25 (एफजेड 25) और FZS 25 (एफजेडएस 25) को BS6 मानक वाले इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। दोनों अपडेटेड मोटरसाइकल्स को 10 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि FZ 25 और FZS 25 BS6 बाइक्स को इस साल फरवरी में पेश किया गया था। वहीं इनकी बिक्री अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इनकी लॉन्चिंग में देरी हुई है। 

Yamaha FZ 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं, FZS 25 तीन कलर ऑप्शन पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू में मिलेगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत और पावर के बारे में...

नई Honda X-Blade बाइक भारत में हुई लॉन्च, हुए ये बदलाव

कीमत
नए इंजन के साथ ही दोनों बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। BS6 Yamaha FZ 25 की कीमत 1.52 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, BS6 Yamaha FZS 25 का दाम 1.57 लाख रुपए है। देखा जाए पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले FZ 25 की कीमत में करीब 15 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं FZS 25 की कीमत में भी 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। 

इंजन और पावर
Yamaha की दोनों बाइक में समान BS6 249cc एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है, जो कि 8,000 rpm पर 20.8ps का पावर और 6,000 rpm पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो अपडेटेड बाइक्स में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं FZS-25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्डन अलॉय वील्ज मिलते हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर दोनों बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है।

Created On :   29 July 2020 6:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story