Bihar Assembly Elections 2025: 'बिहार में वोट लूटने की कोशिश', विपक्ष ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर साधा निशाना, जेडीयू ने किया पलटवार

बिहार में वोट लूटने की कोशिश, विपक्ष ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर साधा निशाना, जेडीयू ने किया पलटवार
  • विपक्ष के आरोपों का जेडीयू ने किया पलटवार
  • धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया
  • विपक्ष की वजह से देश को हो रहा है नुकसान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले राजनीतिक दल प्रदेश में एक्टीव हो गए हैं। इस बीच चुनाव आयोग प्रदेश में वोटर लिस्ट संशोधन (एसआईआर) करवा रहा है, इसको लेकर विपक्ष शुरूआत से ही हमलावर है। एक बार फिर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) ने आयोग पर तंज कसा है, जिसका पलटवार जेडीयू ने किया है।

कांग्रेस ने लगाया मतदाता चोरी का आरोप

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार का विशेष गहन पुनरीक्षण अब मतदान चोरी की कवायद बना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का चुनाव आयोग और बीजेपी गठबंधन इस एसआईआर के माध्यम से आम लोगों और मतदाताओं के वोट चुराने की जुगत में हैं।

कांग्रेस सांसद ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया है और इस इस्तीफे ने पूरे देश को अंदर तक प्रभावित और स्तबंध कर दिया है। यह एक रहस्यमय है और इसके पीछे का असली कारण कही छिपा हुआ है।

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार चुनाव आयोग के जरिए बिहार में वोट लूटने की कोशिश कर रही है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसने महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनाने में भी अहम भूमिका निभाई।"

भाजपा धोखा देने की कर रही तैयारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर कहा, "हम बिहार चुनाव से सिर्फ़ डेढ़ महीने पहले नई मतदाता सूची बनाए जाने के खिलाफ हैं। इसका साफ मतलब है कि भाजपा धोखा देने की तैयारी में है। मेरा मानना है कि इस मामले में निष्पक्षता जरूरी है।"

वहीं, सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "चुनाव आयोग चाहे जो भी कहे, सच्चाई यह है कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बिहार चुनाव के पहले इस तरह का कदम क्यों उठाया गया, यह सवालों के घेरे में है।"

जेडीयू ने विपक्ष से की ये अपील

जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसका पलटवार करते हुए कहा, "देश को जो नुकसान हो रहा है, वह विपक्ष की वजह से है। सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से नहीं चल रहा है। सरकार बार-बार कह रही है कि हम सदन में जनता के मुद्दों से जुड़े हुए विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। मैं भी विपक्ष से अपील करता हूं कि वो चर्चा में हिस्सा लें।"

Created On :   23 July 2025 12:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story