Amravati News: कम ऊंचाई पर मंडराते विमान से गांवों में दहशत, लोग घरों में दुबके

कम ऊंचाई पर मंडराते विमान से गांवों में दहशत, लोग घरों में दुबके
  • लगातार दो घंटे आसमान में चक्कर लगाता रहा
  • अफवाहों ने पैदा किया डर

Amravati News ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक एक विमान की बेहद कम ऊंचाई पर लगातार दो घंटे तक मंडराने की घटना ने जिले के मोर्शी और अचलपुर तहसील के गांवों में दहशत फैला दी। सुबह करीब 6:30 बजे जैसे ही चारगढ़ जलाशय और आसपास के गांवों में इस विमान की गड़गड़ाहट सुनाई दी, ग्रामीणों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही विमान बार-बार चक्कर लगाने लगा, लोगों में अफवाहें फैलने लगीं। घाटलाड़की, बेलमंडली, अंबाडा और खेड गांवों में भय का वातावरण बन गया। बच्चे रोने लगे, महिलाएं पूजा-पाठ में जुट गईं और कई लोग डर के मारे घरों में दुबक गए।

प्रशासन भी दो घंटे तक अनजान : सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस अज्ञात उड़ान के बारे में खुद जिला प्रशासन को भी दो घंटे तक कोई जानकारी नहीं थी। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, अधिकारी फोन पर घेर लिए गए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कुछ ने इसे ट्रेनिंग विमान कहा, तो कुछ ने दिशाभ्रम बताया।

बाद में सामने आया असली कारण : करीब दो घंटे बाद जिला प्रशासन ने बताया कि यह विमान नलगंगा-वैनगंगा नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत हो रहे हवाई जियोलॉजिकल सर्वेक्षण का हिस्सा था। इस सर्वे में डैम और नहरों की फोटोग्राफी की जा रही थी। 85,575 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को सिंचाई, पीने के पानी और औद्योगिक उपयोग के लिए जल उपलब्ध कराना है। इस योजना से 3.75 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी।

पूरी तरह सुरक्षित : घबराने की जरूरत नहीं है। यह सर्वेक्षण कार्य राज्य सरकार की योजना का हिस्सा है और पूरी तरह सुरक्षित है। – सौरभ कटियार, जिलाधिकारी


Created On :   20 May 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story