- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शिक्षा संस्थानों के लिए आदर्श मॉडल...
Amravati News: शिक्षा संस्थानों के लिए आदर्श मॉडल बनकर उभरी फ्रेजरपुरा की डिजिटल प्राथमिक हिंदी शाला

- प्राथमिक शालाओं में शैक्षणिक क्रांति
- सभी कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगाए
Amravati News अमरावती महानगरपालिका की प्राथमिक शालाओं में शैक्षणिक क्रांति आ रही है। इसी क्रम में मनपा प्राथमिक हिंदी शाला क्रमांक 06, फ्रेजरपुरा में सभी कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगाए गए है। जिससे अब पढ़ाई रोचक, प्रभावी और व्यावहारिक हो गई है।
शाला के मुख्याध्यापक दिनेश बेलकर ने बताया, विद्यालय ने बीते कुछ महीनों में अद्भुत कायापलट देखा है। अब यह शाला न सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए, बल्कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के लिए आदर्श मॉडल बनकर उभरी है। इस डिजीटल युग की नई हिंदी शाला में कम्प्यूटर शिक्षा के आगमन से बच्चे तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे। वॉटर कूलर व प्यूरिफायर की सुविधा से बच्चों को शुद्ध और ठंडा जल उपलब्ध होगा।
उसी प्रकार हर कक्षा और बरामदे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो चुकी है। यह सभी सुविधाएं न केवल शाला को अत्याधुनिक बनाती हैं, बल्कि यह दर्शाती हैं कि सरकारी स्कूल भी अब निजी संस्थानों से पीछे नहीं हैं। यह बदलाव हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेगा। नए शैक्षिक सत्र की शाला 23 जून से प्रारंभ होगी।
सेवा सोसाइटी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध चयन : ब्राह्मणवाडा थड़ी सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद का चुनाव अविरोध संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर वासनकर तथा उपाध्यक्ष पद पर अनंत काले का चयन हुआ। सभी सदस्यों ने अविरोध निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया। सोसाइटी में सदस्य पद पर निर्वाचितो में सचिन गवई, नामदेव कडु, अरविंद माधवकर, मोहम्मद युसूब शेख दाऊद, अरुन काले, आकाश वांगे, विकास मदणे, वामण आमझरे, माया सावरकर, राजकन्या निचत, विजय आजनकर समावेश है।
Created On :   17 May 2025 4:27 PM IST