फ्राड: मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर महिला से 77 हजार रुपए की ठगी

मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर महिला से 77 हजार रुपए की ठगी
पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाली एक युवती की पहचान जीवन साथी ऐप पर एक युवक से हुई। युवक ने उसकी मंत्रालय में अच्छीखासी पहचान रहने का दावा करते हुए मंत्रालय में नौकरी लगवा कर देने का झांसा देकर महिला से 77 हजार रुपए लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की और बाद में पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे महिला ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अभिनव प्रकाश राऊत के खिलाफ धारा 420 व सह कलम 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गाडगेनगर निवासी एक युवती ने शादी के लिए उचित युवक की तलाश करने जीवनसाथी एेप डाऊनलोड किया। इस एप पर वह विवाह के लिए लडकी की तलाश में थी। उसी समय आरोपी अभिनव प्रकाश राऊत ने अपने प्रोफाइल भेजी। उसके बाद युवती से मोबाइल व व्हाट्स एेप पर संपर्क हुआ । युवती से कहा कि मंत्रालय में उसकी पहचान है । उसे जॉब दिलवाने का बहाना कर विविध कारणों से अपने बैंक खाते पर 77 हजार 304 रुपए फोन पे पर लिए। किंतु नौकरी नहीं दिलवाई। यह रकम अभिनव ने 27 जुलाई से 29 जुलाई के बीच ली थी। जॉब न लगने पर जब युवती ने दी हुई रकम वापस मांगी तो अभिनव राऊत ने उसे गालीगलौज करते हुए धमकी दी। गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   6 Dec 2023 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story