भरी तिजोरी: एस टी ने छह दिन में कमाए सवा 3 करोड़ रुपए

एस टी ने छह दिन में कमाए सवा 3 करोड़ रुपए
महिला सम्मान योजना में 50 प्र.श. किराए में छूट मिली

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एसटी महामंडल ने 15 से 20 दिसंबर तक 3 करोड़ 23 लाख 7 हजार 166 रुपए कमा लिए। 6 दिनों में बसों में 71 हजार 345 यात्रियों ने सफर किया। बता दें कि प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से जिले की सभी 8 डिपो से अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध की गई । इसके अलावा मध्यवर्ती बस डिपो, राजापेठ बस डिपो व बडनेरा से दस्तूर नगर तक सिटी बस सेवा उपलब्ध की गई थी।

राज्य सरकार ने महिला दिवस से एसटी बसों में सफर करनेवाली महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 50 प्रतिशत यात्री किराए में छूट प्रदान की थी। राज्य सरकार की इस योजना का अतिरिक्त बस सेवा में भी खूब लाभ उठाया। 15 को 866, 16 को 7 हजार44, 17 हजार 7 हजार 496, 18 को 5 हजार 505, 19 दिसंबर को 6 हजार 537 और 20 दिसंबर को 5 हजार 707 इस तरह 6 दिनों में 33 हजार 155 महिलाओं ने आधे टिकट पर सफर किया।

ज्येष्ठ नागरिक व अमृत योजना : एसटी बसों में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों को वरिश्ठ नागरिक योजना का लाभ देते हुए उन्हें 50 प्रतिशत सहूलियत यात्री किराए में दी जाती है। इस योजना के तहत 2 हजार 389 नागरिकों ने 6 दिन में सफर किया। वहीं अमृत योजना के तहत 6 दिनों में 6 हजार 37 यात्रियों ने विशेष बस सेवा का लाभ लिया। इस तरह जिले की 8 डिपो से वरिश्ठ नागरिक व अमृत योजना के कुल 8 हजार 426 यात्रियों ने लाभ लिया।

Created On :   23 Dec 2023 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story