Chandrapur News: बीएस इस्पात कंपनी पर 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप

बीएस इस्पात कंपनी पर 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप
  • 6.20 करोड़ में से केवल 2.23 करोड़ रुपए के ही कोयले की आपूर्ति की
  • नागपुर की कंपनी ने वरोरा थाने में दर्ज करवायी शिकायत

Chandrapur News वरोरा तहसील के येंसा स्थित बीएस इस्पात लिमिटेड कंपनी पर 3 करोड़ 96 लाख के धोखाधड़ी का आरोप कर नागपुर के सोनेगांव स्थित रोहित आर्यन एंड स्टील प्रा. लि. कंपनी ने वरोरा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस आधार पर वरोरा पुलिस ने 23 जुलाई को बीएस इस्पात कंपनी और कंपनी उपाध्यक्ष के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में बीएस इस्पात कंपनी के उपाध्यक्ष वरोरा तहसील के चिनोरा निवासी सागर रामचंद्र कासनगोट्टूवार और संचालक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग नागपुर के सोनेगांव निवासी रोहित आर्यन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज विनोद गुप्ता (50) ने की है।

14 अप्रैल 2021 को रोहित आर्यन और बीएस इस्पात के बीच वॉश कोयला आपूर्ति का अनुबंध हुआ। अनुबंध अनुसार बीएस इस्पात लिमिटेड कंपनी से महा मिनरल माFन एंड बेनिफिसिशन प्रा.लि. कंपनी वणी में कोयला भंडारण करना था। शुरू में बीएस इस्पताल कंपनी ने 18 लाख 7 रुपए का 600 मीट्रिक टन कोयला आपूर्ति किया। इसके बाद रोहित आयरन कंपनी ने 28 अप्रैल 2021 से 27 अक्टूबर 2021 के बीच बीएस इस्पात कंपनी को कुल 6.20 करोड़ रुपए आईसीआईसीआई बैंक खाते में एडवांस के रूप में जमा किये। इस राशि में बीएस इस्पात कंपनी ने 4190 मीट्रिक टन कोयला आपूर्ति किया और 23 दिसंबर 2022 से कोयला आपूर्ति बंद कर दी।

इस संबंध में कंपनी के उपाध्यक्ष सागर कासनगोट्टूवार ने 31 मई 2024 को मेल के माध्यम से कोयला तैयार होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर आयरन कंपनी ने कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी को बीएस इस्पात कंपनी में भेजा तो बीएस इस्पात कंपनी में कोयला न होने से ट्रक खाली लौट आये। शिकायत के अनुसार, रोहित आर्यन कंपनी द्वारा दिए गए 6.20 करोड़ रुपए में से केवल 2 करोड़ 23 लाख 14 हजार 586 रुपए का कोयला ही आपूर्ति किया गया है।

शेष 3 करोड़ 96 लाख 85 हजार 414 रुपए का कोयला अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। आरोपियों ने इस पूरे लेन-देन के माध्यम से विश्वास हासिल कर करोड़ों की धोखाधड़ी की इसलिए यह राशि वापस दिला संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर वरोरा पुलिस ने आरोपी कंपनी और उपाध्यक्ष सागर कासनगोट्टूवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 3 (5), 316 (5) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पीएसआई शरद भस्मे कर रहे है। इस संबंध में बीएस इस्पात कंपनी के उपाध्यक्ष सागर कासनगोट्टूवार से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया किंतु उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया है।

रिपोर्ट दर्ज है : संभावना है कि दोनों कंपनी ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी होगी। किंतु वरोरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज है। -आंजिक्य तांबडे, थानेदार, वरोरा

Created On :   26 July 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story