- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जिला प्रमुख पद बेचना है कीमत है 10...
Chandrapur News: जिला प्रमुख पद बेचना है कीमत है 10 से 25 लाख, मुख्य चौराहों पर लगे फलक बने चर्चा का विषय

- संपर्क के लिए राऊत का नाम दिया
- पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बार-बार पार्टी बदल रहे
Chandrapur News वरोरा शहर में शिवसेना के एक समूह ने "चंद्रपुर उबाठा जिला प्रमुख पद बेचना है' के फलक शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए जाने से खलबली मच गई है और राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। यह बोर्ड आनंदवन चौक, रत्नमाला चौक और अन्य व्यापारी संकुल परिसर में लगाये हैं। फलक में जिला प्रमुख पद 10 से 25 लाख रुपए में बेचना है ऐसा लिखा है। संपर्क के लिए राऊत का नाम दिया है। उनका व्यंगचित्र बनाकर सपंर्क करने की अपील की है। उसी प्रकार फलक में मराठी में "मला नाही अब्रू, मी कशाला घाबरू' लिखकर पार्टी के भीतर चल रहे कलह का खुले तौर पर उपहास उड़ाया गया है।
खुलकर सामने आया राजनीतिक असंतोष : यह घटना शिवसेना के गुट में गुटबाजी और पद की राजनीति को उजागर करती है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बार-बार पार्टी बदल रहे हैं। इन होर्डिंग्स ने एक बार फिर पदाधिकारियों के विश्वासघात और राजनीतिक नैतिकता में गिरावट को उजागर कर दिया है। स्थानीय नागरिक और राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार इस प्रकार की खुली टिप्पणी पार्टी की एकता पर सवाल खड़े कर रहे हंै। कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा पार्टी के विराेधियों ने किया है तो कुछ का मानना है राजनीतिक पद के बदले में आर्थिक लालच का यह मामला है।
मामूली विवाद में किया जानलेवा हमला : घुग्घुस बसस्टैंड परिसर में स्थित दो फल विक्रेताओं में मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते अचानक हिंसक मोड़ ले लिया और फल विक्रेता ने नारियल काटने वाले धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 9.30 बजे के दरमियान घुग्घुस बसस्टैंड परिसर में दो फल विक्रेताओं के बीच का एक मामूली विवाद उस समय हिंसक हो गया जब मोहम्मद तपरेज ने अपने दुकान के सामने के फल विक्रेता इर्शाद पर नारियल काटने के औजार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में इर्शाद के सिर पर गहरी चोट आई है। घटना के बाद दोनों फल विक्रेता भागते हुए घुग्घुस पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी तपरेज कोे धारदार हथियार के साथ हिरासत में लेकर इर्शाद को घुग्घुस के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से पीड़ित की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल चंद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तपरेज के खिलाफ धारा 109 (307) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आगे की जांच एपीआई प्रफुल्ल डवले द्वारा की जा रही है।
-
Created On :   17 July 2025 4:39 PM IST