Chandrapur News: शराबियों से पैसे ऐंठने वाले नकली पुलिस का गिरोह पकड़ाया

शराबियों से पैसे ऐंठने वाले नकली पुलिस का गिरोह पकड़ाया
  • 3 ठगबाजों को किया गिरफ्तार
  • 1 महिला का भी समावेश
  • 13 लाख का माल जब्त

Chandrapur News उड़नदस्ता पुलिस अधिकारी बनकर फिरौती वसूलने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 लाख 10 हजार का माल मूल पुलिस ने जब्त गया। इसमें आरोपी भंडारा जिले के साकोली तहसील के रेंगेपार निवासी दम्पति बादल दुर्गाप्रसाद दुबे (36), सगीता बादल दुबे (27), गजानन मंदिर रोड शीतला माता मंदिर चंद्रपुर निवासी अजय विजय उईके (31), देवेंद्र चरणदास सोनवणे (30) ने मिलकर फरियादी सुरेश लक्ष्मण गणमेनवार (36) के घर एक सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक एम.एच. 34 सीजे 5824 से जाकर उड़नदस्ता पुलिस होने की बात कहते हुए उनके घर मिली अवैध शराब पर कार्रवाई करने की धमकी देकर उनसे 15 हजार रुपए की मांग की।

समझौते के बाद 10 हजार वसूल किए। इसके बाद मौजा डोंगरगांव निवासी एजाज शेख ईब्राहीम शेख के अंडा-आमलेट दुकान में जाकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देकर 10 हजार की मांग की, समझौते के बाद 5 हजार की फिरौती वसूली की। इन फरियादियों ने 13 जुलाई को मूल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकद व माल सहित 13 लाख 10 हजार का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई एसपी, एएसपी, एसडीपीओ के मार्गदर्शन में मूल पुलिस निरीक्षक विजय राठोड के नेतृत्व में एपीआई सुबोध वंजारी, पीसी जमीर खान पठान, भोजराज मुंडरे, चिमाजी देवकते, नरेश कोडापे, शंकर बोरसरे, संदिप चुधरी आदि ने की।

नागरिकों से अपील : ऐसे फर्जी पुलिसिया धमकियों और जबरन वसूली करने वालों के झांसे में न आएं। अगर कोई इस तरह से फिरौती मांगता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम, चंद्रपुर में 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस का सहयोग करने की अपील पुलिस ने नागरिकों से की है।

Created On :   15 July 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story