रेत तस्करी रोकने के प्रयास: अवैध रेत परिवहन रोकने खोद दिया गड्‌ढा

अवैध रेत परिवहन रोकने खोद दिया गड्‌ढा
राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन रोकने उठाए कदम

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। त्रिवेणी संगम के रूप में प्रसिद्ध समीपस्त वढा में उच्च स्तर की रेत निकलती है जिससे जिले ही नहीं पड़ोसी जिलों में मांग है। इस वजह से यहां से अवैध रेत का परिवहन होता है। इसलिए राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन रोकने मार्ग में एक बड़ा गड्ढा खोद दिया है। गुरुवार को तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार सचिन खंडाले के मार्गदर्शन में जेसीबी द्वारा वर्धा नदी किनारे मुख्य मार्ग पर एक विशाल गड्ढा खोद कर रास्ता बंद कर दिया है। यह कार्रवाई मंडल अधिकारी नवले, पांढरकवड़ा पटवारी नगराले, कोतवाल वाघमारे आदि ने की है।


Created On :   10 Nov 2023 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story