- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चलती बाइक के पहिए में गमछा लपटने से...
Chhindwara News: चलती बाइक के पहिए में गमछा लपटने से गिरा युवक, मौत

- चलती बाइक के पहिए में गमछा लपटने से गिरा युवक, मौत
Chhindwara News: गले में लापरवाही पूर्वक गमछा डालकर बाइक चलाने का खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। युवक के गले का गमछा बाइक के पिछले पहिए में फंसकर लपट गया था। गमछा फंसने से बाइक का पहिया जाम हो गया और अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क पर गिर गया था। गंभीर रुप से घायल युवक की मौत हो गई। यह पूरा घटनाक्रम परासिया से उमरेठ मार्ग स्थित ग्राम खमराजेठू का है।
परासिया थाने में पदस्थ एसआई रवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बाइक सवार हेटी निवासी 28 वर्षीय रोहित उर्फ बिट्टू पिता दिमांकचंद साहू ग्राम खमराजेठू के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया। रोहित के गले का गमछा बाइक में पिछले पहिए में लपटकर फंस गया था। इससे रोहित का बाइक पर से नियंत्रण हट गया और वह सड़क पर बुरी तरह से गिर गया था। हादसे मंे गंभीर रुप से घायल रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   11 July 2025 2:39 PM IST