Chhindwara News: पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से बनाई फर्जी आईडी, शिकायत पर पुलिस कर रही जांच

पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से बनाई फर्जी आईडी, शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
  • कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने सिटी कोतवाली में दी लिखित शिकायत
  • पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम का उपयोग कर बनाई गई फर्जी आईडी पहली नहीं है।
  • जिले में जनवरी से अब तक फर्जी आईडी को लेकर 25 से 30 शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

Chhindwara News: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी बनाकर संचालित की जा रही है। उक्त व्यक्ति कांग्रेस अथवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का नहीं है। वह कांग्रेस के किसी भी मोर्चा संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ से भी नहीं जुड़ा है। जबकि उक्त फर्जी आईडी से लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली में लिखित रूप से की है।

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने नकुलनाथ के नाम से संचालित की जा रही फर्जी आईडी को बंद करने के साथ ही आईडी बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी के नाम प्रस्तुत शिकायत में उल्लेख किया गया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर नकुलनाथ के नाम से एक आईडी बनाई गई है। आईडी में मो. नं. 9425174362 का उपयोग किया गया है।

कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे सुरेश कपाले, नितिन उपाध्याय, गौरव पराते, स्वप्निल शर्मा, सचिन दुबे ने पुलिस से मांग की है कि तत्काल साइबर सेल के माध्यम से उक्त आईडी को बंद किया जाए ताकि भविष्य में यह आईडी पुन: उपयोग में न ली जा सके साथ ही आईडी बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाए।

फर्जी आईडी से महिलाओं को संदेश भेजकर पद देने का प्रलोभन:

शिकायत में कहा गया है कि उक्त फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से महिलाओं को संदेश भेजकर उन्हें कांग्रेस में पद देने का प्रलोभन देकर गुमराह किया जा रहा है जो कि पूर्णत: गलत व आपराधिक है। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष धीरज सूर्यवंशी के द्वारा जब उक्त व्यक्ति को फोन किया गया तो उसने फोन तो उठाया किन्तु कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।

जनवरी से अब तक ऐसी 30 शिकायतें:

पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम का उपयोग कर बनाई गई फर्जी आईडी पहली नहीं है। जिले में जनवरी से अब तक फर्जी आईडी को लेकर 25 से 30 शिकायतें सामने आ चुकी हैं। शिकायतें सामने आने के बाद साइबर सेल के जरिए जांच कराई गई है। बावजूद इसके इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा ऑन लाइन ठगी के मामले भी जिले में सामने आ चुके हैं।

इनका कहना है...

पूर्व सांसद की फर्जी आईडी को लेकर शिकायत आई है, जिस पर साइबर सेल के जरिए जांच कराई जा रही है। जल्द सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

उमेश गोल्हानी, टीआई कोतवाली

एक्सपर्ट की सलाह...प्रोफाइल लॉक कर फर्जीवाड़े से बचें:

सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। खासतौर पर फेसबुक के यूजर्स की प्रोफाइल लॉक होना चाहिए, आईडी भी लॉक होनी चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। कोई भी लिंक आती है तो उसे ओपन न करें, आपका पूरा डाटा जा सकता है। फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी ढंग से आईडी बना ली जाती है।

- नितिन रघुवंशी, साइबर एक्सपर्ट पुलिस विभाग

Created On :   24 May 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story