- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन युवकों की...
Chhindwara News: अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत

- ईसरा उमरिया, नांदनवाड़ी और चूड़ाबोह में हुई दुर्घटनाएं
- पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मंगलवार को शवों का पीएम कराया है।
- कुछ देर बाद पहुंची एम्बुलेंस ने शव को अस्पताल पहुंचाया।
Chhindwara News: अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। एक हादसा सिवनी रोड पर ईसरा उमरिया के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा लावाघोघरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। तीसरा हादसा नांदनवाड़ी चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मंगलवार को शवों का पीएम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हादसा-1: ट्राली में जा घुसा बाइक सवार
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ईसरा उमरिया के पास सोमवार रात 9 बजे बाइक सवार ललित पिता मानसिंग उईके (26) ट्राली में पीछे से जा घुसा। हादसे में उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार ओवर टेक करते समय अचानक ट्रैक्टर ट्राली सामने आने पर टकराया था। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाइक में सवार एक अन्य युवक घायल हुआ है।
हादसा-2: हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के चूड़ाबोह मार्ग पर नागमंदिर के सामने हाईवा ने बाइक सवार को रौंद दिया। थाना प्रभारी चरणलाल उईके ने बताया कि मृतक चूड़ाबोह निवासी कैलाश पिता सुरजू इवनाती (40) सोमवार रात 8.30 बजे करीब बाइक से लावाघोघरी की तरफ आ रहा था। तभी नागदेव मंदिर के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया। कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा-3: अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
पांढुर्ना जिले के नांदनवाड़ी चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। सडक़ पर पड़ा युवक का शव बारिश में भीगता रहा। कुछ देर बाद पहुंची एम्बुलेंस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अभिरक्षा में रखा है।
Created On :   14 May 2025 1:33 PM IST