- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पत्थर बीनने गए किसान का बेला में...
Chhindwara News: पत्थर बीनने गए किसान का बेला में लपटा मिला शव, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

- मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेढक़ीताल में सोमवार दोपहर एक किसान का शव खटुआ की बेला में लपटा हुआ मिला था। गले में निशान मिले थे। मंगलवार को शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।
मर्ग जांच अधिकारी आशीष बरकड़े ने बताया कि मेढक़ीताल निवासी 50 वर्षीय रामभरोस पिता सूरती मर्सकोले सोमवार को खेत में पत्थर बीनने गया था। दोपहर 3 बजे करीब उसका शव खेत में ही पत्थरों के ढेर के पास खटुआ की बेलाओं में लपटा हुआ मिला।
गले में बेला फंसने से मौत होना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि ढलान में पत्थरों से पैर फिसलने से बेलाएं गले में फंसने के कारण मौत हो सकती है। हालांकि मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा गया है। कारणों का खुलासा नहीं होने से यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Created On :   14 May 2025 1:25 PM IST