- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कारों से काली फिल्म और बुलेट से...
Chhindwara News: कारों से काली फिल्म और बुलेट से साइलेंसर निकाले

- कारों से काली फिल्म और बुलेट से साइलेंसर निकाले
Chhindwara News: शहर समेत जिले में काली फिल्म और तेज आवाज बुलेट चालकों के खिलाफ पुलिस व यातायात टीम विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रविवार को 9 कारों से काली फिल्म निकाली गई और एक बुलेट का मॉडिफाइड साइलेंसर निकाला गया। इस तरह 61 लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है।
यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे ने बताया कि अभियान के तहत थानों की पुलिस और यातायात टीम ने शनिवार को 9 कार की कांच पर लगी काली फिल्म निकाली गई। कार चालकों पर 4 हजार 500 की चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक बुलेट से साइलेंसर निकालने के साथ एक हजार रुपए की चालानी की गई। बिना हेलमेट समेत अन्य वाहनों की चैकिंग कर 51 वाहनों पर 22 हजार 900 के चालान काटे गए। इस तरह 61 वाहन चालकों से 28 हजार 400 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Created On :   1 Sept 2025 6:28 PM IST