- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीबीएसई ने घोषित किया दसवीं-बारहवीं...
Chhindwara News: सीबीएसई ने घोषित किया दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट, खिले चेहरे

- कक्षा दसवीं में यशस्व और बारहवीं के कला संकाय में मुस्कान ने पाए श्रेष्ठ अंक
- जिले के सभी सात केन्द्रीय विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर रहा।
- कक्षा बारहवीं के रिजल्ट में भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने संकायवार उपलब्धि हासिल की है।
Chhindwara News: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिले में सबसे अधिक अंक का दावा कक्षा दसवीं में फस्र्ट स्टेप स्कूल के विद्यार्थी यशस्व मिश्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक पाया है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के रिजल्ट में भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने संकायवार उपलब्धि हासिल की है।
कक्षा बारहवीं में फस्र्ट स्टेप स्कूल छिंदवाड़ा में हयुमेनिटीज, कला, संकाय में छात्रा मुस्कान गुरधे ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित किया। मंगलवार दोपहर को पहले कक्षा बारहवीं और इसके बाद ही कक्षा दसवीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया था। हालांकि कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट जानने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
जिले के केन्द्रीय विद्यालय का ऐसा रहा रिजल्ट
जिले के सभी सात केन्द्रीय विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर रहा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक प्राचार्य हरीप्रसाद धारकर ने बताया कि छिंदवाड़ा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक की दोनों शिफ्ट, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो ईमलीखेड़ा, बडक़ुही, चौरई, जामई और पांढुर्णा सहित सभी सातों स्कूलों में रिजल्ट बेहतर रहा है। दसवीं कक्षा में कुल 391 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 388 उत्तीर्ण हुए रिजल्ट 99.23 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में कुल 231 विद्यार्थियों में से 224 उत्तीर्ण हुए जिसके साथ रिजल्ट 96.97 प्रतिशत रहा है।
Created On :   14 May 2025 2:30 PM IST