- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने को लेकर...
Chhindwara News: गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने को लेकर फर्जीवाड़, मोहखेड़ पुलिस कर रही जांच

- गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने को लेकर फर्जीवाड़ा
- मोहखेड़ पुलिस कर रही जांच
Chhindwara News: मोहखेड़ में गरीबी रेखा (बीपीएल) में नाम जोडऩे के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। तहसील कार्यालय से मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल पिछले दिनों सारोठ का एक शख्स एक आदेश लेकर तहसील कार्यालय बीपीएल में नाम जुड़वाने पहुंचा था। तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तहसीलदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीआई रवि अवस्थी ने बताया कि सारोठ का सुनील एक आदेश लेकर तहसील कार्यालय के बाबू के पास पहुंचा था। गरीबी रेखा में नाम जोडऩे का यह आदेश फर्जी था। तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेकर थाने में इसकी शिकायत की है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सुनील की तरह कई ओर लोग फर्जीवाड़े का शिकार हुए है। मामले की जांच जारी है जल्द आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
तीन-तीन हजार रुपए में मिला आदेश-
बताया जा रहा है कि सारोठ के एक शख्स ने गरीबी रेखा में नाम जोडऩे के नाम पर कई ग्रामीणों से रुपए ऐंठे है। ग्रामीणों से तीन-तीन हजार रुपए लेकर यह आदेश दिए गए है। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए है। जांच के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
Created On :   18 May 2025 6:22 PM IST