छिंदवाड़ा: तीन लैब के पंजीयन निरस्त, पांच निजी अस्पतालों को नोटिस

तीन लैब के पंजीयन निरस्त, पांच निजी अस्पतालों को नोटिस
  • तीन लैब के पंजीयन निरस्त, पांच निजी अस्पतालों को नोटिस
  • तीन लैबों के पंजीयन ३१ मार्च को समाप्त हो चुके है

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में संचालित तीन लैब और पांच निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। तीन लैबों के पंजीयन ३१ मार्च को समाप्त हो चुके है। सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने इन तीनों लैबों को बंद करने और पांच निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर पंजीयन के जरूरी दस्तावेज तीन दिन में उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर इन अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -दुकानों का बदल रहे नक्शा, बिना अनुमति निर्माण, मर्जी से बना रहे बेसमेंट

सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया के मुताबिक न्यू अल्फा पैथालॉजी लैब, परख पैथालॉजी लैब और मोर स्टेप पैथालॉजी लैब द्वारा ऑनलाइन पंजीयन आवेदन नहीं किया गया था। इस वजह से ३१ मार्च को उनका पंजीयन समाप्त हो चुका है। तीनों लैब संचालकों को नोटिस जारी किया गया है कि वे अपने संस्थान बंद कर दें। इसके अलावा पांच निजी अस्पतालों ने पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है, लेकिन जरुरी दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं किए है। निजी अस्पतालों के संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर अस्पताल का पंजीयन नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े -काम नहीं आई फायर लाइन, जंगलों से हर दिन फायर अलर्ट

Created On :   6 April 2024 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story