छिंदवाड़ा: अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, 12 डिग्री तापमान में भी उबलता रहा पानी

अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, 12 डिग्री तापमान में भी उबलता रहा पानी
  • अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, 12 डिग्री तापमान में भी उबलता रहा पानी
  • मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालु कुंड में स्नान करने पहुंचे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/झिरपा। मकर संक्रांति पर तामिया में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। फिर भी अनहोनी में ज्वालादेवी कुंड में पानी उबलता रहा। यहां ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान के लिए महिला, पुरुष, बुजुर्गों, बच्चों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गर्म जलधारा कुंड में स्नान किया। मेला परिसर से कुछ दूरी पर लोगों ने भोजन पकाकर पूजन उपरांत वनभोज का लुत्फ भी उठाया। मान्यता है, कि कपड़े में चावल बांधकर उसे इस जलकुंड में दो मिनट ही डुबाकर रखने से वो पक जाता है, जिसे देवी का प्रसाद मानकर ग्रहण करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

यह भी पढ़े -पचास फीसदी भारिया परिवार पक्के मकान से थे वंचित

तहसीलदार योगिता वाजपेयी ने बताया कि यहां आगामी 18 जनवरी तक मेला रहेगा। मटकुली थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि सबसे अधिक श्रद्धालु और पर्यटक मटकुली और तामिया की ओर से पहुंचे, जिससे झिरपा मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। इसके अलावा सभी जगह उपयुक्त सुरक्षा- व्यवस्था रहने से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। मां कर्मा जयंती भंडारा समिति तामिया अध्यक्ष सुरेश साहू ने बताया कि यहां लगातार 17वें वर्ष भंडारा आयोजित हुआ है। झिरपा रेंजर रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि मेला में अस्थाई डिपो के माध्यम से विभिन्न प्रकार की लकडिय़ां बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़े -ओपीडी एक हजार पार, हर दूसरे घर में सर्दी-खांसी और बुखार का पेशेंट

Created On :   16 Jan 2024 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story