Gadchiroli News: आस्ट्रेलिया की आधुनिक तकनीक पहुंचेगी गड़चिरोली

आस्ट्रेलिया की आधुनिक तकनीक पहुंचेगी गड़चिरोली
  • कर्टिन विश्व विद्यालय के साथ हुआ अनुबंध
  • गड़चिरोली जिले में विकास के लिए यह एक नई क्रांति

Gadchiroli News बुनियादी सुविधाओं की खामी से जूझ रहे गड़चिरोली जिले में अब आधुनिक तकनीक की हवा बहनेवाली है। राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में गड़िचरोली जिले में स्थित गोंडवाना विश्व विद्यालय और ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन विश्व विद्यालय के बीच एक समझौता करार कर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं गोंडवाना विश्व विद्यालय व लॉयड्स मेटल्स एनर्जी के बीच भी उच्च शिक्षित व तकनीकी ज्ञान प्राप्त विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर प्राप्त करने का समझौता करार भी किया गया है जिससे गड़चिरोली जिले में विकास के लिए यह एक नई क्रांति साबित होनेवाली है।

यह समझौता करार राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में गोंडवाना विश्व विद्यालय व पश्चिम आस्ट्रेलिया के कर्टिन विश्व विद्यालय के साथ बुधवार, 7 मई को राजभवन में किया गया । इस समय उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक परिणय फुके, ऑस्ट्रेलिया के मुंबई स्थित वाणिज्यदूत पॉल मर्फी, कर्टिन विश्व विद्यालय के प्र-कुलगुरु मार्क ऑग्डन, गोंडवाना विश्व विद्यालय के कुलगुरु डा.प्रशांत बाेकारे, लॉयड मेटल्स कंपनी के प्रबंधकीय संचालक बी.प्रभाकरन, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वेणुगोपाल रेड्‌डी, मुख्यमंत्री के सचिव श्रीकर परेदशी, राज्यपाल के सचिव डा.प्रशांत नारनवरे, विश्व विद्यालय के संवैधानिक अधिकारी व प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

गोंडवाना विश्व विद्यालय व लॉयड मेटल्स के बीच गड़चिरोली जिले के युवाओं को धातुशास्त्र, खदान कार्य, कम्प्यूटर साइन्स व अन्य विषयों में अभियांत्रिक प्रशिक्षण देने के लिए स्वायत्त विश्व विद्यालय तकनीकी संस्था स्थापित करने का समझौता करार भी किया गया है जिससे गोंडवाना विश्व विद्यालय से उच्च शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को लॉयड्स मेटल्स के कंपनी में नौकरी के लिए अवसर उपलब्ध होने की जानकारी है। इसी के साथ ही गोंडवाना विश्व विद्यालय व पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन विश्व विद्यालय के बीच ‘ट्विनिंग डिग्री’ कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में समझौता किया गया है जिसका सकारात्मक व दूरगामी परिणाम जिले का विकास करने के लिए होगा, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।


Created On :   8 May 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story