- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- भरी बारिश में विद्यार्थी पहुंचे...
Gadchiroli News: भरी बारिश में विद्यार्थी पहुंचे स्कूल, शिक्षकों ने मनाई छुट्टी, बगैर पढ़े ही घर लौटे

- शाला प्रबंधन समिति ने की शिक्षकों को मुख्यालय में रहने की मांग
- कक्षा पहली से चौथी तक की है शाला
Gadchiroli News जिला प्रशासन ने सभी विभागाें के अधिकारियों व कर्मचारियों का मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके अधिकांश कर्मचारी मुख्यालय में न रहते हुए अन्य स्थानों से आवागमन करते हंै। कुछ शिक्षक भी दुर्गम क्षेत्र के गांवों में न रहकर बड़े शहरों से प्रति दिन आवागमन कर अपना कर्तव्य निभा रहे हंै। लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हाे रही मूसलाधार बारिश के कारण तहसील का लेंढारी नाला उफान पर पहुंच गया जिसके चलते जामनारा गांव की जिला परिषद शाला में कोई शिक्षक पहुंच नहीं पाया। मंगलवार को शाला के विद्यार्थी निर्धारित समय में शाला में पहुंचे, लेकिन शिक्षक नहीं आने के कारण उन्हें बगैर पढ़े अपने घर लौट जाना पड़ा। इस बीच शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने जामनारा में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यालय में रहने के सख्त आदेश देने की मांग शिक्षा विभाग से की है।
तहसील मुख्यालय से महज 9 किमी की दूरी पर ग्राम जामनारा बसा हुआ है। इस गांव में शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शाला आरंभ की गयी है। इस शाला में कक्षा पहली से 4 थीं तक 25 से अधिक शिक्षारत होकर यहां शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।
जामनारा गांव पहुंचने के लिए लेंढारी नाला पार करना पड़ता है। लेकिन तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार की सुबह से इस नाले में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गयी। नाले का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण कोरची-जामनारा मार्ग का यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया जिसके चलते कार्यरत शिक्षक अपनी स्कूल में पहुंच नहीं पाये। इस बीच शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गोटा ने शाला में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यालय में रहने के सख्त आदेश देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
Created On :   2 July 2025 3:07 PM IST