Gadchiroli News: गडचिरोली जिले के भामरागढ़ के कवंडे जंगल में तीन स्थानों पर नक्सली मुठभेड़

गडचिरोली जिले के भामरागढ़ के कवंडे जंगल में तीन स्थानों पर नक्सली मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किए नक्सली अड्‌डे
  • कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना

Gadchiroli News महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित जिले के भामरागढ़ तहसील के कवंडे जंगल परिसर में सोमवार, 12 मई की प्रात: पुलिस व नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान जिला पुलिस के सी-60 कमांडोज ने नक्सलियों के एक शिविर को ध्वस्त करते हुए बड़े पैमाने पर नक्सली सामग्री बरामद कर ली है। कवंडे जंगल परिसर के विभिन्न 3 स्थानों पर हुई इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना पुलिस विभाग ने व्यक्त की है। सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता के कारण एक बार फिर नक्सल आंदोलन बैकफूट पर सीमटते हुए दिखायी दे रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित कवंडे जंगल परिसर में भामरागढ़ नक्सल दलम के कुछ सदस्य मौजूद होने की जानकारी जवानों काे मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम. रमेश के मार्गदर्शन में विशेष अभियान दल (सी-60) के तकरीबन 200 जवान रविवार की शाम घटनास्थल की ओर रवाना हुए। रात भर नक्सल खोज अभियान चलाने के बाद सोमवार की प्रात: कवंडे जंगल परिसर में घात लगाए बैठे बंदूकधारी नक्सलियों ने अचानक पुलिस बल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

इसके जवाब में पुलिस ने नक्सलियों पर गोलियां दागकर करारा जवाब दिया। इस जंगल परिसर के तीन स्थानों पर करीब 2 घंटे तक गोलीबारी चलती रही। इस बीच पुलिस जवानों के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल में फरार होने में कामयाब रहे। घटनास्थल का मुआयना करने पर जगह-जगह खून के धब्बे पाए जाने के कारण इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना पुलिस विभाग ने व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में कवंडे जंगल परिसर में नक्सल खोज अभियान को और अधिक तीव्र कर दिया गया है।

बड़े पैमाने पर नक्सली साग्रमी बरामद : कवंडे जंगल परिसर में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा घटनास्थल की जांच करने पर जवानों ने बड़े पैमाने पर नक्सली सामग्री बरामद की है जिसमें प्रमुखता से 1 स्वयंचलित इंसास राइफल, 1 सिंगल शॉट राइफल, 1 मॅगजीन, 1 डिटोनेटर, 1 रेडिओ, 3 पिट्टू, 2 वॉकीटॉकी, 2 वॉकीटॉकी के चार्जर समेत अन्य सामग्री शामिल है।


Created On :   13 May 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story