Gadchiroli News: मरपल्ली स्वास्थ्य उपकेंद्र का स्लैब ढहा ,हादसा टला, अस्पताल में नहीं था कोई

मरपल्ली स्वास्थ्य उपकेंद्र का स्लैब ढहा ,हादसा टला, अस्पताल में नहीं था कोई
  • ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल
  • जर्जर कमरों में चल रहा था अस्पताल का कामकाज

Gadchiroli News राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में सैकड़ों की संख्या में सरकारी अस्पताल शुरू किए हैं। इन अस्पतालों के लिए करोड़ों रुपए की निधि खर्च की गयी है। लेकिन आज भी अधिकांश अस्पतालों की इमारत जर्जर अवस्था में है जिन पर किसी अधिकारियों का ध्यान नहीं है। तहसील के ग्राम मरपल्ली में आरंभ किया गया स्वास्थ्य उपकेंद्र भी जर्जर हो गया है। मंगलवार की सुबह इस इमारत के एक कमरे का स्लैब अचानक ढह गया। गनीमत है कि, घटना के समय इस इमारत में कोई कर्मचारी अथवा मरीज मौजूद नहीं था। इस घटना के चलते एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के दावे पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। वहीं विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल अंकित होने लगे हैं।

अहेरी तहसील के जिमलगट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत मरपल्ली उपकेंद्र का समावेश है। इस उपकेंद्र में 8 गांवों का समावेश होकर इसमें करांचा, दुबागुड़म, मोतूकपल्ली, सिलमपल्ली, मरपल्ली, बसवापुर, मुड़ेवाही और रेगुलवाही गांव का समावेश है। उपकेंद्र के तहत तकरीबन ढाई हजार लोगों की संख्या होकर सभी नागरिक इसी उपकेंद्र पर निर्भर हैं। सरकार ने इस उपकेंद्र के लिए इमारत का निर्माणकार्य किया है। लेकिन वर्षों से मरम्मत का कार्य नहीं होने से इमारत पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है। बारिश के दिनों में छत पूरी तरह टपकती है। इसी बीच मंगलवार की सुबह एक कमरे का स्लैब अचानक ढह गया। घटना के समय उक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था। इसी कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के समय कमरे में कोई मरीज अथवा कर्मचारी मौजूद होता तो बड़ी हानि उजागर होती।

अस्पताल इमारत के मरम्मत करने की मांग ग्रामीणों द्वारा निरंतर रूप से की जा रही है। लेकिल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनदेखी किए जाने से वर्षों से यहां कार्यरत डाॅक्टर व कर्मचारियों को जर्जर इमारत में ही मरीजों पर इलाज करना पड़ रहा है। जर्जर इमारत के चलते संभावित किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए नई इमारत का निर्माणकार्य करने की मांग मरपल्ली के नागरिकों ने की है।

Created On :   16 July 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story