- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- वन्यजीव के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार ,...
Gadchiroli News: वन्यजीव के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार , वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

- धानोरा के येनगांव जंगल में जिंदा गोह व मृत सांप थैली में रखे हुए थे
- छत्तीसगढ़ के 1 आरोपी के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा
Gadchiroli News धानोरा तहसील के दक्षिण धानोरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले येनगांव नियतक्षेत्र जंगल परिसर में वन विभाग के दस्ते द्वारा मारे गए छापे में वन्यजीव रखने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 29 मई को की गई।
छत्तीसगढ़ के 1 आरोपी के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में चव्हेला निवासी मधूकर दाऊ गावडे, समित दौलत गावडे तथा छग राज्य के मानपुर जिले के औंधी तहसील के गोट्याकनार निवासी रामदास गनचू दुगा का समावेश है। अधिक जानकारी के अनुसार दक्षिण धानोरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का दल नियतक्षेत्र येनगांव के कक्ष क्रं. 486 में जंगल में गश्त कर रहे थे।
तब चव्हेला-मुंगनेर मार्ग से सटकर जंगल के बिल में आग लगाकर बैठे कुछ लोग दिखे। उनके पास नायलॉन थैली में एक जीवित गोह मिला। वहीं वहीं समीप ही धामन प्रजाति का मृत सांप दिखाई दिया। जिससे 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मामले कर पंचनामा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई गड़चिरोली वनविभाग के उपवनसंरक्षक मिलीश दत्त शर्मा, सहाय्यक वनसंरक्षक पी. डी. पाटील के मार्गदर्शन में दक्षिण धानोरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस. डी. पुरमशेट्टेवार के नेतृत्व में येनगांव के वनरक्षक ए. पी. कड्याम, मुंगनेर के वनरक्षक वी. आर. कुमोटी, येरपुंडी के वनरक्षक आय. जे. मडावी ने की।
Created On :   1 Jun 2025 6:23 PM IST















