कार्रवाई: अलग-अलग जगहों पर छापे में जब्त गांजा गड़चिरोली पुलिस ने गड्‌ढे में डालकर किया नष्ट

अलग-अलग जगहों पर छापे में जब्त गांजा गड़चिरोली पुलिस ने गड्‌ढे में डालकर किया नष्ट
  • 13 स्थानों पर छापों के दौरान हुई थी बरामदगी
  • कार्रवाई से गांजा बेचने वाले सहमे
  • 407 किलो गांजा शहर से दूर ले जाकर किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई करते हुए 407 किलो गांजा जब्त किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की अध्यक्षता में स्थानीय नारकोटिक्स विनाश समिति के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न पुलिस थानों में दाखिल 13 अपराधों में जब्त 407 किलो गांजा गुरुवार, 22 फरवरी को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस थाना गड़चिरोली के तहत 4 अपराध, पुलिस थाना आसरअल्ली के अंतर्गत 2, पुलिस थाना अहेरी अंतर्गत 3, पुलिस थाना चामोर्शी, धानोरा, मुलचेरा, उपपुलिस थाना रेपनपल्ली में प्रत्येकी 1 ऐसे कुल 13 अपराधों में जब्त 407.095 किलो गांजा नष्ट किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, प्र.पुलिस उपअधीक्षक विश्वास जाधव, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी, सहायक रासायनिक विश्लेषक विलास ठानगे, प्रकाश ऊके, लाचुलू मडावी, अक्षय राऊत, पुलिस उपनिरीक्षक सरीता मरकाम, पुलिस अंमलदार नरेश सहारे, दिपक लेनगुरे, प्रेमानंद नंदेश्वर, शुक्राचारी गवई, राकेश सोनटक्के, हेमंत गेडाम, सुनिल पुठ्ठावार, माणिक दुधबले, उमेश जगदाले, माणिक निसार, मनोहर टोगरवार उपस्थित थे।

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, एक घायल : चामोर्शी-गड़चिरोली मार्ग पर स्थित देवली-कुरुड के बीच में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सड़क किनारे पर स्थित पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक शफीक शीतल खान (37) मामूली घायल होने की बात सामने आयी है। यह हादसा गुरुवार, 22 फरवरी को दोपहर के दौरान हुआ। बता दें कि, चामोर्शी-गड़चिरोली की ओर एमएच 33 टी 3857 क्रमांक का ट्रक आ रहा था। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकराया।

ट्रक पेड़ से टकराने से ट्रक चालक मामूली घायल हुआ। इस घटना की जानकारी चामोर्शी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक चालक को बाहर निकालकर समीप के अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले आगे की जांच चामोर्शी पुलिस कर रही है।

Created On :   23 Feb 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story