खर्च निर्धारण: लोकसभा चुनाव के लिए अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, राजनीतिक पार्टियों की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, राजनीतिक पार्टियों की हुई बैठक
  • समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी प्रजित नायर का कथन
  • खर्च निर्धारण के लिए राजनीतिक पार्टियों की हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. लोकसभा चुनाव का बिगुल किसी भी क्षण बज सकता है। जिला प्रशासन फिलहाल इसके लिए अलर्ट मोड पर है। गोंदिया जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है और हर एक को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का कड़ाई से पालन करना चाहिए। यह सूचना जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रजित नायर ने मंगवार 12 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभी नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक निखील पिंगले, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तानाजी लोखंडे, उपविभागीय अधिकारी सत्यम गांधी, निवासी उपजिलाधिकारी विजया बनकर, उपजिलाधिकारी (निर्वाचन) किरण अंबेकर, उपजिलाधिकारी भैय्यासाहेब बेहरे एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में तिरोड़ा एवं अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। चुनाव संबंधी काम के लिए गठीत विविध समितियों के काम की समीक्षा करने के लिए जिलाधिकारी विषयानुसार हर मंगलवार को नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे है। चुनाव में आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था एवं प्रसार माध्यमों का दुरूपयोग की ओर विशेष ध्यान देने की बात जिलाधिकारी ने कहीं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढीलाई सहन नहीं किए जाने के सक्त आदेश उन्होंने दिए। विविध विभागों एवं कक्ष प्रमुखों की बैठक ली गई, जिसमें प्रशिक्षण एवं निर्धारित कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई। चुनाव के संबंध में समितियों के कर्तव्य इसके लिए बरती जाने वाली सावधानियों, कार्यपद्धती, काल मर्यादा, अधिकार और व्यापकता के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाने का काम कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है। अनेक स्थानों पर चुनावी मशीनरी, ईवीएम मशीन, मत पत्रिका, कानून व्यवस्था एवं चुनाव तंत्र की सुविधा के संदर्भ में गलत खबरे फैलाई जाती है। सोशल मीडिया का गैर उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के गलत प्रचार-प्रसार को रोकने एवं ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश उन्होने दिए।

आदर्श आचार संहिता की दी गई जानकारी

उधर भंडारा में भी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव खर्च निश्चिति समिति की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंगलवार 12 मार्च को बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, उपजिलाधिकारी प्रशांत पिसाल, आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर रणदिवे, खर्च नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी जिला परिषद के संतोष सोनी एवं माध्यम प्रमाणीकरण नोडल अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी शैलजा दांदले उपस्थित थे। इस समय खर्च भाव समिति ने गठीत किए प्रचार सामग्री तथा वाहन और उम्मीदवारों के व्दारा किए जानेवाले विविध बातों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। खर्च भाव के संदर्भ में विविध राजनीतिक पक्षों के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा। इसे ध्यान में लेकर खर्च निश्चित समिति के संबंधित नियमों का ध्यान रखने के निर्देश जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दिए। इस समय लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार को 95 लाख तक खर्च की क्षमता दी गई है। इसके लिए उम्मीदवारों का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है। इस बैठक में विविध प्रकार के चुनाव खर्च संदर्भ जायजा लिया गया। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर रणदिवे ने आदर्श आचारसंहिता के संदर्भ विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया। आदर्श आचारसंहिता का पालन करके राजनीतिक पक्षों से सहकार्य करने की उम्मीद व्यक्त की। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के चंचल सालवे, बसपा के यशवंत वैद्य, भाजपा के प्रतिनिधि आशिष गोंडाणे, भाजपा ओबीसी मोर्चा के महेंद्र निंबार्ते, कांग्रेस कमिटी के विनीत देशपांडे, सुनिल सुखदेवे, मनसा के नितीन खडीकर, शेवसेना शिंदे गुट के अनिल गायधने, शिवसेना ठाकरे गुट के संजय रेहपाडे, एड. रवि वाढई, अरविंद पडोले, राष्ट्रवादी के नाना पंचबुध्दे, किरण अतकरी, अजय मेश्राम, दिलीप सोनुले, भाजपा के एन. एम. घाटे, एनसीपी के पी. पी. लोढे, आर. एल. नागरे उपस्थित थे।

Created On :   13 March 2024 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story