- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जुआ अड्डे से 1.71 लाख रुपए का माल...
गोंदिया: जुआ अड्डे से 1.71 लाख रुपए का माल जब्त, गंगाझरी पुलिस की कार्रवाई
- जुआ अड्डे की कार्रवाई
- 1.71 लाख रुपए का माल जब्त
- गंगाझरी पुलिस की रेड
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर जिले में अवैध व्यवसाय करने वालों एवं आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन क्रेकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत गंगाझरी पुलिस ने 14 नवंबर को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुंडीपार एमआयडीसी के पास निमटेकडी परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान वहां पर 8 आरोपी तासपत्ती के माध्यम से रुपए की हार-जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
जुआ खेल रहे व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 1850 रुपए नगद, 3 मोबाइल हैंडसेड एवं 3 मोटरसाईकिले मिलाकर कुल 1 लाख 71 हजार 880 रूपए का माल जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ गंगाझरी पुलिस थाने में अपराध क्र. 452/2023 महाराष्ट्र जुआबंदी कानून की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में मुंडीपार निवासी अनुप रामप्रसाद मेंढे (30) शेजगांव खुर्द निवासी प्रविण बर्वे (35), प्रतिक्षेप उर्फ विक्रम कुवरलाल गोंधरे (25), मुन्ना राजकुमार गोंधरे (36) तथा मुंडीपार निवासी येवन रूदन वाढिवे (43) का समावेश है। जबकि शेजगांव खुर्द निवासी रविकुमार तेजराम भगत (45), मुंडीपार निवासी पंकज कन्हैया कोहले तथा शेजगांव खुर्द निवासी सनोज रामचंद्र बर्वे (45) घटनास्थल से भाग खड़े हुए। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे, पुलिस हवलदार राकेश भुरे, पुलिस नायक महेंद्र कटरे, हरिश कटरे एवं पुलिस कर्मी श्रीकांत नागपुरे तथा प्रशांत गौतम ने की है।
Created On :   16 Nov 2023 6:07 PM IST