- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एयरपोर्ट की नई 13 किमी सड़क अब...
Jabalpur News: एयरपोर्ट की नई 13 किमी सड़क अब फोरलेन बनेगी

- पहले 6 किलोमीटर टूलेन बनने वाली थी, एयरपोर्ट पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए चार लेन बनाने पर सहमति दी
- लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए जो टेण्डर जारी किया उसकाे ओपन भी कर दिया है।
Jabalpur News: कुण्डम रोड अमझरघाटी से डुमना एयरपोर्ट तक एक नई सड़क अब पूरा फोरलेन बनेगी। कुल 13 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली इस सड़क को पहले 6 किलोमीटर के एरिया में टूलेन यानी करीब 10 मीटर चौड़ा ही बनना था। लोक निर्माण मंत्रालय ने लेकिन एयरपोर्ट में भविष्य में फ्लायर्स की संख्या बढ़ने, मार्ग में ट्रैफिक वाॅल्यूम बढ़ने के मद्देनजर इसको पूरा फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है।
लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए जो टेण्डर जारी किया उसकाे ओपन भी कर दिया है। अब मंत्रालय में इसको मंजूरी प्रक्रिया के लिए भेजा गया है। संभावना है कि 154 करोड़ की राशि से बनने वाली इस सड़क का काम मानसून सीजन के बाद आरंभ हो सकता है। विभाग के ईई शिवेन्द्र सिंह कहते हैं सड़क पूरी फोरलेन बननी है, इसके लिए निविदा प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है। बारिश के बाद इसको बनाना शुरू कर दिया जाएगा।
कैसे बननी है यह सड़क
यह सड़क शहर के पूर्वी हिस्से में खमरिया फैक्ट्री के आगे कुण्डम रोड अमझर घाटी से पिपरिया गांव, उससे आगे जाकर ककरतला, गधेरी होते हुए एयरपोर्ट की चौकी के नजदीक से जुड़ जाएगा। लंबाई इसकी 13 किलोमीटर होगी, इसमें बीच में सेंट्रल लाइट और कुल चौड़ाई करीब 70 फीट होगी। इसके लिए अभी निजी भूमि का भूअर्जन िकया जा रहा है। वन और राजस्व की भूमि में राज्य सरकार कार्य की अनुमति दे इसके लिए मंजूरी ली जा रही है।
इसके बनने से यह लाभ
अभी एयरपोर्ट तक जाने के लिए फ्लायर्स के पास एक ही मार्ग का विकल्प है जो रानी दुर्गावती विवि से ट्रिपल आईटीडीएम से आगे एयरपोर्ट तक जाता है। इस रोड में वीआईपी मूवमेंट होने पर हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरा नया मार्ग मिलने पर अभी जो मौजूदा सड़क है उसमें ट्रैफिक कम होगा और एयरपोर्ट तक जाने के लिए एक और बेहतर विकल्प मिलेगा।
रिंग रोड से जुड़ेगा
एयरपाेर्ट का नया मार्ग अमझर घाटी के पास ही रिंग रोड से भी जुड़ जाएगा। रिंग रोड से शहर के चारों हिस्सों से आने वाले लोग इस मार्ग तक आसानी से पहुंच सकेंगे। जैसे बांधवगढ़, कटनी, सतना से कोई व्यक्ति एयरपोर्ट जाना चाहता है तो वह रिंग रोड से अमझरघाटी की सीमा तक आकर सीधा इस नई सड़क से एयरपोर्ट जा सकता है।
एक नजर इस पर
{ नई सड़क की अमझरघाटी से डुमना तक कुल लंबाई 13 किलोमीटर
{ इसमें अब पूरी सड़क फोरलेन 70 फीट चौड़ी बनेगी
{ इसकी कुल निर्माण लागत भूअर्जन के साथ 154 करोड़
{ मानसून के बाद इसको 2 साल में बनाने का टारगेट है
{ यह सड़क अभी निविदा प्रक्रिया में है
Created On :   2 May 2025 5:58 PM IST