Jabalpur News: चौराहे पर प्राचार्य को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

चौराहे पर प्राचार्य को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
  • शिक्षक से क्रमोन्नति की फाइल बढ़ाने मांगी थी रकम
  • परेशान होकर शिक्षक द्वारा लाेकायुक्त संगठन को शिकायत की गई।
  • शिक्षक से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

Jabalpur News: बरगी मोहास शासकीय हाई स्कूल के संकुल प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को लोकायुक्त संगठन ने गुरुवार को सगड़ा चौराहे के पास एक शिक्षक से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी प्राचार्य द्वारा शिक्षक की क्रमोन्नति फाइल बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जैसे ही केमिकल लगे नोट संकुल प्राचार्य ने अपने हाथ में लिए लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोचकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगी चूल्हाघाटी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रामदयाल पंद्रो ने लोकायुक्त संगठन को शिकायत देकर बताया कि शैक्षणिक सेवाकाल के 12 वर्ष पूर्ण होने पर वे क्रमाेन्नति के पात्र हो गए थे। क्रमाेन्नति के लिए आवेदक ने संकुल प्राचार्य का आवेदन किया था। संकुल प्राचार्य द्वारा क्रमाेन्नति की फाइल अग्रेषित करने के लिए 4 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। रकम नहीं देने पर फाइल आगे नहीं बढ़ाई जा रही थी।

परेशान होकर शिक्षक द्वारा लाेकायुक्त संगठन को शिकायत की गई। शिकायत का सत्यापन व फोन ट्रैप करने के बाद शिक्षक को गुरुवार को रिश्वत की रकम 4 हजार लेकर भेजा गया। जैसे ही संकुल प्राचार्य ने रिश्वत ली लोकायुक्त ने उन्हें दबोच लिया।

संकुल प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया। रिश्वत कांड में शिकायतकर्ता प्राथमिक शिक्षक मदन सिंह पंद्रो ने बताया कि रिश्वत मांगने की शुरुआत 15 हजार रुपयों से हुई थी।

तीन महीनों से कर रहे थे परेशान

संकुल प्राचार्य जिनेश कुमार जैन पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहे थे, आखिरी में बात 5 हजार रुपयों पर तय हुई जिसमें से 4 हजार रुपए उन्हें दिए गए। जिले में करीब 150 गुरुजी से प्राथमिक शिक्षक बने लोग परेशान हैं, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उनके प्रकरण कई वर्षों से लंबित हैं।

Created On :   9 May 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story