- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरों के सामने से हटा मलबा सड़क...
Jabalpur News: घरों के सामने से हटा मलबा सड़क बनाने की हुई नपाई

- महाराणा प्रताप वार्ड स्थित भूकंप कॉलोनी की नगर निगम ने ली सुध, नागरिकों ने ली राहत ही सांस
- सड़क के मलबे को हटवाकर नालियां साफ करवाई गईं और पाइप लाइन बिछाना भी शुरू कर दिया है।
Jabalpur News: पानी निकासी के लिए नालियां बनाने के नाम पर घरों के शेड व रैम्प तोड़कर गायब हो चुके नगर निगम के जिम्मेदारों ने अंतत: महाराणा प्रताप वार्ड स्थित भूकंप कॉलोनी की सुध ले ली है। बीते दिवस यहां पहुंची टीम ने सर्वप्रथम सड़क पर फैले मलबे को अलग करवाया। इसके बाद सड़क बनाने के अलावा जलप्लावन को दूर करने पक्की नाली बनाने के लिए नपाई भी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भूकंप कॉलोनी के बाशिंदे लम्बे समय से पक्की सड़क, नाली एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी हमेशा से तरसते रहे हैं। करीब दो पखवाड़े पूर्व नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता यहां पहुंचा और उसने पक्की नालियां बनाने के लिए घरों के बाहर बने रैम्प और शेड को तोड़कर मलबा सड़क पर ही छोड़कर यहां से गायब हो गया था।
लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू
सड़क पर मलबा पड़ा होने से बरसात का पानी चारों ओर जमा होने और कीचड़ मचने से क्षेत्रीय जनों को हो रहीं परेशानियों की खबर को भास्कर ने प्रकाशित किया था। इसी के बाद नगर निगम की टीम ने बीते दिवस सड़क बनाने और पक्की नालियों का निर्माण करने के लिए नपाई कार्य किया। इसके अलावा सड़क के मलबे को हटवाकर नालियां साफ करवाई गईं और पाइप लाइन बिछाना भी शुरू कर दिया है।
क्षेत्रीय नागरिकों मुन्ना लाल दुबे, नारायण भट्ट, कमला प्रसाद पांडे, कमलेश प्रधान, आरएम तिवारी, अमर सिंह ठाकुर एवं शुभम साहू आदि का कहना है कि नगर निगम की टीम ने जल्द ही यहां सुव्यवस्थित रोड व नाली निर्माण करने का आश्वासन दिया है। इससे जलप्लावन की समस्या हमेशा के लिए दूर होने की उम्मीद है और सड़क बनने की घोषणा से भी लोगों ने राहत की सांस ली है।
Created On :   23 July 2025 1:40 PM IST