Jabalpur News: 117 करोड़ से बनेंगे लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग

117 करोड़ से बनेंगे लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग
  • उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पार्किंग की समस्या हल हो जाएगी
  • वकीलों के लिए भी बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

Jabalpur News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित समारोह में लगभग 117 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी एवं जस्टिस एससी शर्मा, मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत, मप्र उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा एवं महाधिवक्ता प्रशांत सिंह मौजूद थे।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर के समीप बनने वाले लॉयर्स चेम्बर एवं मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पार्किंग की समस्या हल हो जाएगी, वहीं वकीलों के लिए भी बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

समारोह में एमपी स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, मप्र स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी एवं मप्र उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धरमिन्दर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। इसके पहले समारोह स्थल पहुंचने पर महाधिवक्ता ने सीएम का स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री तत्काल रवाना हो गए।

क्षेत्र में काम करें बाकी चिंता छोड़ें

मुख्यमंत्री से रविवार को सर्किट हाउस में विधायक अशोक रोहाणी एवं नीरज सिंह के साथ ही भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने मुलाकात की। सीएम ने कहा कि क्षेत्र में जनता से जुड़े काम प्राथमिकता से करें। बाकी चिंता छोड़ें कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर मिशा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सुबह लगभग 10.25 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.45 बजे वायुयान द्वारा रीवा के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री का सोमवार 5 मई को फिर जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री यहां पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा एवं ग्राम पवई धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सोमवार 5 मई की दोपहर 12.30 बजे भोपालसे वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे तथा 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला जिले के चौगान में बने अस्थाई हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री मंडला जिले के रामनगर किला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम रिमझा पहुंचेंगे। डॉ. यादव रिमझा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पवई धाम रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे ग्राम पवई धाम पहुचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.20 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.35 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.40 बजे वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।

Created On :   5 May 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story