- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएम सुरक्षा बीमा का नाॅमिनी को...
Jabalpur News: पीएम सुरक्षा बीमा का नाॅमिनी को नहीं मिल रहा भुगतान

- पीड़ित का आरोप: हमें जिम्मेदार भटका रहे
- खाते से प्रतिवर्ष पीएम सुरक्षा बीमा की राशि काटी जा रही थी।
- बैंक की तरफ से अधिकारियों ने जल्द भुगतान का वादा किया
Jabalpur News: आम लोगों के लिए पीएम सुरक्षा व पीएम जीवन ज्योति बीमा की शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा की गई थी। दूसरी ओर योजना का संचालन करने वाली बीमा कंपनियां सहयोग देने के बजाय गोलमाल कर रही हैं। यहां तक की बीमित की मौत के बाद भी नाॅमिनी को बीमा राशि नहीं दी जा रही है। मध्य प्रदेश के मैहर अमदरा निवासी रागिनी शर्मा ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पति कौशल शर्मा का इंडियन बैंक में खाता था।
खाते से प्रतिवर्ष पीएम सुरक्षा बीमा की राशि काटी जा रही थी। पति की 4 जनवरी 2023 को मौत हो गई। पति की मौत के बाद रागिनी ने सारे दस्तावेज बैंक में जमा किए। बैंक की तरफ से अधिकारियों ने जल्द भुगतान का वादा किया पर दो साल बाद भी पति की मौत का क्लेम बीमा कंपनी ने नहीं दिया।
बीमित की पत्नी (नाॅमिनी) का कहना है कि उसके साथ बीमा कंपनी के जिम्मेदार गोलमाल कर रहे हैं और बैंक से भी उसे सही जवाब नहीं मिल रहा है। उसे जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भटकाया जा रहा है और अब वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाने की तैयारी में है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   3 May 2025 5:08 PM IST















