Jabalpur News: बदमाशों ने किया हमला, थाने में भी हुई पिटाई, युवक की मौत

बदमाशों ने किया हमला, थाने में भी हुई पिटाई, युवक की मौत
  • परिजनों ने लगाया आरोप, थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन, हत्या का मामला दर्ज
  • घटना से आक्रोशित परिजन व क्षेत्रीय नागरिक शव लेकर रविवार को रांझी थाने पहुंचे।
  • पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Jabalpur News: रांझी थाना क्षेत्र स्थित सर्रापीपल इलाके में शनिवार की रात आपसी रंजिश के चलते बदमाशाें ने चाकू-तलवार से एक युवक व उसके चाचा पर हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि हमले के बाद आरोपी घायल युवक को बांधकर थाने पहुंचे, वहां पर पुलिस ने भी घायल से मारपीट की।

घायल को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हुई है। एक घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने पर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार सर्रापीपल निवासी गुरुचरण चौधरी ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह घर पर था। देर रात हेमंत तिवारी, मनोज तिवारी, मार्टिन अन्ना और अभिषेक फ्रांसिस चाकू-तलवार लेकर उसके घर के पास पहुंचे। सभी गाली-गलौज कर रहे थे।

आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला तो चारों ने उससे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करते हुए चाकू व तलवार से हमला कर दिया। इस बीच उसके भतीजे शुभम चौधरी व सुमित चौधरी उम्र 24 वर्ष बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। हमले में घायलों को थाने, वहां से अस्पताल ले जाया गया जहां सुमित चौधरी की मौत हो गई।

शव रखकर थाने में प्रदर्शन- घटना से आक्रोशित परिजन व क्षेत्रीय नागरिक शव लेकर रविवार को रांझी थाने पहुंचे। वहां पर प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हमले के बाद बदमाश घायल सुमित को थाने ले गए, थाने में भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की, और अस्पताल पहुंचाने में देरी होने से उसकी मौत हुई है।

घर पर फेंका था पेट्रोल बम

परिजनों का कहना था कि एक सप्ताह पहले भी बदमाशों ने उनके घर पर पेट्रोल बम फेंका था। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

घायल को तत्काल अस्पताल भेजा

टीआई मानस द्विवेदी का कहना है कि शनिवार की रात घायल जैसे ही थाने पहुंचे, उन्हें बिना देर किए इलाज के लिए भेजा गया। हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सुमित की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   19 May 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story