- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने...
Jabalpur News: बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान पड़ा धीमा, डेढ़ लाख के मुकाबले बने 32 हजार

- 7 माह पहले जोर-शोर से हुई थी शुरुआत, आधार कार्ड अपडेट न होना सबसे बड़ी समस्या
- ओटीपी के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी
- जिले में 1 लाख 88 हजार 490 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया था।
Jabalpur News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सत्तर वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान ठंडा पड़ गया है। 7 माह पहले जोर-शोर से शुरू हुए अभियान की गति थम सी गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक करीब 32 हजार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड ही बन सके हैं, जबकि शुरुआत में जिले में 1 लाख 88 हजार 490 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया था।
अगर इस लक्ष्य से सीजीएचएस लाभार्थी बुजुर्गों की संख्या (तकरीबन 33 हजार) हटा भी दें, इसके बाद भी डेढ़ लाख से ज्यादा कार्ड बनाने का लक्ष्य है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है, इसी नंबर पर कार्ड बनाते वक्त ओटीपी भेजा जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड न बन पाने में सबसे बड़ी समस्या आधार कार्ड से जुड़ी है, क्योंकि आयुष्मान कार्ड के लिए आधार का अपडेट होना जरूरी है।
जागरूकता की भी कमी
योजना से जुड़े अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर बुजुर्गों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक और मोबाइल नंबर अपडेट न होना बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है। यह बात पता चलने के बाद भी कि आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है, कई बुजुर्ग उम्र संबंधी वजहों, चलने फिरने में असमर्थता, पारिवारिक सहायता न होने समेत कुछ अन्य कारणों से आधार कार्ड अपडेट नहीं करा पा रहे हैं। इसके अलावा जागरूकता की कमी के कारण भी संख्या कम है।
बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है, ओटीपी आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Created On :   20 May 2025 2:19 PM IST