Jabalpur News: हादसे के आठ माह बाद होगा कर्व में सुधार, चार दिन बंद रहेगा ट्रैक

हादसे के आठ माह बाद होगा कर्व में सुधार, चार दिन बंद रहेगा ट्रैक
  • रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी मदन महल तक ही चलेगी, जबलपुर मुख्य स्टेशन पर सितंबर में हुआ था हादसा
  • स्पीड कम होने के कारण कोई हादसा नहीं हो सका था।

Jabalpur News: रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर ट्रैक में सुधार कार्य किया जाना है। इस दौरान दो ट्रेनों इटारसी-कटनी मेमू और जबलपुर-नैनपुर का संचालन चार दिन के लिए रद्द किया जा रहा है इसके अलावा एक ट्रेन रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी को शाॅर्ट टर्मिनेट करते हुए मदन महल स्टेशन तक चलाया जाएगा।

जानकारों की मानें तो आठ माह पूर्व 7 सितंबर को प्लेटफाॅर्म नंबर 6 में ओवर नाइट एक्सप्रेस प्रवेश करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें एक आरए कोच व उसके पीछे लगाए एक अन्य कोच पटरी से उतर गया था। इस हादसे में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई थी कि कर्व में गड़बड़ी के चलते ही यह हादसा हुआ था, अब आठ माह बाद उस कर्व वाले एंगल में सुधार कार्य किया जाना है।

कब-कैसे हुआ था हादसा

7 सितंबर 2024 की सुबह 5.25 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पर इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवर नाइट एकसप्रेस के दो कोच के पहिए ट्रैक से उस वक्त उतर गए थे जिस वक्त ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर आ रही थी। स्पीड कम होने के कारण कोई हादसा नहीं हो सका था।

हादसा का कारण जो सामने आया

जिस वक्त ट्रेन इटारसी एंड से प्रवेश कर रही थी संभवत: उस हिस्से में कर्व अधिक होने के कारण यहां से ट्रेन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ था। इस हिस्से में दो बार पहले यानी 12 जनवरी 2022 में एक पार्सल एक्सप्रेस के पहिए उतरे थे, इससे पहले भी एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।

कौन सी ट्रेन कब रद्द होगी

ट्रेन का नाम रद्द वाले चार दिन

61617 इटारसी-कटनी मेमू 27 मई से 30 मई तक

51703 जबलपुर-नैनपुर 26 मई से 29 मई तक

शाॅर्ट टर्मिनेट वाली ट्रेन

22187 रानी कमलापति 27 से 30 मई तक

अधारताल इंटरसिटी एक्स.

Created On :   24 May 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story