- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विजय नगर पुलिस ने घेराबंदी कर 4...
Jabalpur News: विजय नगर पुलिस ने घेराबंदी कर 4 शातिर चोरों काे दबोचा

- विदेशी मुद्रा, डायमंड सहित 25 लाख के जेवर बरामद
- वापस लौटने पर मंगलवार की रात चोरों को विजय नगर पीएंडटी के पास से पकड़ा गया।
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ा गया है।
Jabalpur News: विजय नगर थाना क्षेत्र में लगातार 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों से चोरी के करीब 25 लाख का माल बरामद किया गया है। इसमें विदेशी मुद्रा, डायमंड व सोने-चांदी के जेवर हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात के बाद आरोपी महाराष्ट्र भाग गये थे, वहां से लौटकर सिवनी में रुके थे। वापस लौटने पर मंगलवार की रात चोरों को विजय नगर पीएंडटी के पास से पकड़ा गया।
इस संबंध में टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ा गया है। इस संबंध में बताया गया कि अग्रसेन वार्ड निवासी राकेश खरे के घर पर 26 जून से 3 जुलाई के बीच, कंचन विहार निवासी शुभम ठाकुर के घर 28 जून से 30 जून के बीच व एसबीआई काॅलोनी निवासी प्रहलाद पटैल के घर 29 जून को चाेरी की वारदात हुई थी, वहीं एक वारदात की रिपोर्ट गोराबाजार थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई।
चोरी की वारदातों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालकर विकास रजक उर्फ विक्की निवासी न्यू ग्रीन सिटी, महेंद्र पटैल उर्फ पिल्लई उर्फ राहुल निवासी अधारताल संजय नगर पाॅवर हाउस, जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ जित्तू निवासी फूटाताल बेलबाग व प्रदीप विश्वकर्मा उर्फ दीपू निवासी चेरीताल को पकड़ा गया था।
पूछताछ के बाद उनके कब्जे से चोरी का डायमंड का हार, एक पेंडल, सोने के दो हार, चार कंगन, 13 अंगूठी, चार लाॅकेट, 11 टाप्स लौंग, मोतीहार, चांदी के जेवर, 4 हजार नकदी, अमेरिकन डाॅलर, रियाल, दिरहम के 10 नोट, दो सूटकेस, दो बैग व वारदात में प्रयुक्त मोपेड एमपी 20 जेडडब्ल्यू 1242 जब्त की गई है।
पहले करते थे रेकी
शातिर चोर पहले काॅलोनियों में घूमकर मकानों की रेकी करते थे फिर वारदात करने के लिए मोपेड पर सवार होकर पहुंचते थे। जिस घर में वारदात करते थे वहां दो लोग बाहर पहरा देते थे और दो अंदर घुसकर वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य इतने शातिर थे कि वे कुछ ही मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर माल समेटकर बाहर निकल आते थे।
कई थानों में मामले
पकड़े गये शातिर चोरों में प्रदीप के खिलाफ 19, विकास के खिलाफ 6 व महेंद्र के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है। पता लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा और कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
Created On :   17 July 2025 6:30 PM IST