- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 9 हवाईअड्डों पर अकासा एयर ने शुरू...
सुविधा: 9 हवाईअड्डों पर अकासा एयर ने शुरू की डीजी यात्रा सेवा, नहीं दिखाने होंगे कागजात
- अकासा एयर ने शुरू की डीजी यात्रा सेवा
- एफआरएस से होगी पहचान
- नहीं दिखाने होंगे कागजात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकासा एयर ने देश के 9 हवाईअड्डों पर ‘डिजी यात्रा’ सेवा शुरू की है। इसके तहत एयरपोर्ट पर यात्रियों की पहचान फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (चेहरा पहचानने वाली प्रणाली) यानी एफआरएस से होगी। पहचान-पत्र (आईडी) के रूप में यात्रियों को आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कागजात दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेंगलुरू, नई दिल्ली, वाराणसी, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और पुणे एयरपोर्ट पर अकासा की यह सेवा उपलब्ध है।
अकासा की डिजी यात्रा सेवा पूरी तरह बायोमेट्रिक-आधारित सेल्फ,-बोर्डिंग समाधान है। यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते हैं। एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले यात्री फ्लाइट विवरण के साथ अपनी आईडी और बायोमेट्रिक डाटा कंपनी के डिजी यात्रा एप पर रजिस्टर कर सकते हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर कंपनी की बायोमेट्रिक मशीन यात्री की पहचान कर उसे सत्यापित करती है। इससे सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित होती है।
सुविधा के लिए करने होंगे ये काम
आधार लिंक नंबर का इस्तेमाल करते हुए एंड्रॉयड तथा एपल स्टोर पर उपलब्ध डिजी यात्रा एप डाउनलोड करना होगा। डिजी लॉकर का इस्तेमाल कर अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। डिजी लॉकर पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आधार नंबर का इस्तेमाल कर रजिस्टर करें। आधार के साथ तस्वीर खींचें और अपने परिचय-पत्र को सुरक्षित करें।
Created On :   20 Feb 2024 9:50 PM IST