- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में पीएसआई...
बॉम्बे हाईकोर्ट: क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में पीएसआई ज्ञानेश्वर खरमाटे के खिलाफ एफआईआर रद्द
- खरमाटे के साथ आरोपी प्रकाश बंकर की शिकायत पर अभिनेता साहिल खान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
- बंकर की शिकायत पर हुआ महादेव ऐप का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) ज्ञानेश्वर खरमाटे के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। खरमाटे पर ऑनलाइन पोर्टल (महादेव ऐप) के माध्यम से सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। पुलिस ने खरमाटे के साथ जिस प्रकाश बंकर को गिरफ्तार किया गया था, उसकी ही शिकायत पर ही दर्ज एफआईआर पर अभिनेता साहिल खान पर कार्रवाई की गई। बंकर की शिकायत पर ऑनलाइन गैंबलिंग महादेव ऐप का पर्दाफाश किया गया है। न्यायमूर्ति प्रकाश डी.नाइक और एन.आर.बोरकर की खंडपीठ के समक्ष पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) ज्ञानेश्वर खरमाटे की ओर से वकील गणेश गुप्ता और वकील जमाल खान की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील गणेश गुप्ता ने दलील दी कि छापेमारी के दौरान याचिकाकर्ता दादर में घटनास्थल से दूर सायन में था, जिसके कॉल डेटा रिकॉर्ड से साबित होता है।
याचिका में साल 2019 में याचिकाकर्ता के खिलाफ माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी और पुलिस अधिकारी खरमाटे पर क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्तता को मनगढ़त बताया था। खंडपीठ ने याचिका को स्वीकार करते हुए पुलिस अधिकारी खरमाटे खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करते हुए अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर में भी उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष कृत्य नहीं बताया गया है। उनके खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित करने के लिए कोई ठोस कारण नहीं है कि वह सट्टा लगा रहे थे। साथ ही यह भी साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि वह महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत अपराध करने में शामिल थे या आरोपियों के साथ सट्टेबाजी कर रहे थे।
पुलिस टीम को 25 जून 2019 को दादर के रामी होटल में क्रिकेट सट्टेबाजी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने उस होटल में छापा मारा और वहां से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच देख रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान मिकिन शाह (33), मनीष सिंह (31) और प्रकाश बंकर (32) के रूप में हुई। आरोप था कि याचिकाकर्ता ज्ञानेश्वर खरमाटे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने खरमाटे को भी गिरफ्तार किया। उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने जिस प्रकाश बंकर को सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया था, उसकी ही शिकायत पर माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर अभिनेता साहिल खान की गिरफ्तारी हुई है।
Created On :   30 April 2024 7:01 PM IST