Mumbai News: लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने 5 हजार 127 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार

लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने 5 हजार 127 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार
  • भिवंडी, पनवेल, चाकण, सिन्नर और नागपुर में बनेगा केंद्र
  • 5 हजार 127 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार

Mumbai News. प्रदेश सरकार और ब्लैकस्टोन समूह के एक्ससीआईओ लॉजिस्टिक्स पार्क तथा होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क के बीच 5 हजार 127 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए करार हुआ है। इससे राज्य में 27 हजार 510 रोजगार का सृजन हो सकेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में यह करार हुआ है। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य के उद्योग सचिव डॉ.पी.अन्बलगन और होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स के अध्यक्ष आर के नारायणन मौजूद थे। ब्लैकस्टोन प्राइवेट लिमेटड के वरिष्ठ प्रबंधक तुहिन पारिख, ब्लैकस्टोन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमेटड के प्रबंध निदेशक आलोक जैन, एक्सएसआईओ लॉजिस्टिक्स पार्क्स के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल भी उपस्थित थे।

इस करार से राज्य में 10 से अधिक आधुनिक औद्योगिक व लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जाएंगे। भिवंडी, पनवेल, चाकण, सिन्नर और नागपुर समेत अन्य जगहों पर लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएंगे। इसके लिए 794.2 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें से 1.85 करोड़ वर्ग फुट जमीन पर निर्माण कार्य हो सकेगा। महाराष्ट्र लॉजिस्टिक्स नीति 2024 के तहत परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस करार से औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स हब तैयार होंगे। भारत में होने वाले उत्पादन, वेयरहाउस और आपूर्ति श्रृंखला के उत्कृष्टता के लिए एक सशक्त आधारभूत संरचना तैयार हो सकेगी।


Created On :   14 May 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story