- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे से मिलकर तेजस्वी...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे से मिलकर तेजस्वी घोसालकर ने बताईं अपनी समस्याएं, दिया था सभी पदों से इस्तीफा

- पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की बहु तेजस्वी ने दे दिया था सभी पदों से इस्तीफा
- उद्धव ठाकरे से तेजस्वी घोसालकर की मुलाकात
- अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं तेजस्वी
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की पूर्व नगरसेविका बहू तेजस्वी घोसालकर ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया तो शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को तेजस्वी को बात करने के लिए अपने बंगले मातोश्री पर बुला लिया। तेजस्वी और ठाकरे की करीब आधे घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हैं। मैंने अपनी समस्याओं के बारे में उद्धव को बता दिया है। हालांकि मंगलवार को सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल हुई थीं जिसमें उनके जल्द ही भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आई थी।
उद्धव से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने क्या कहा?
उद्धव से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि उद्धव ने मुझे मुलाकात के लिए बुलाया था। हमारी दोनों की चर्चा हुई है। तेजस्वी ने कहा कि मैंने अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें बताया है। मुझे जैसे ही मेरी समस्याओं का समाधान मिलेगा, उसके बाद मैं अगला फैसला लूंगी। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि मैंने अभी तक भाजपा में शामिल होने का कोई फैसला नहीं लिया है। मैं अभी भी उद्धव ठाकरे के साथ हूं। यहां तक कि मैंने अभी तक उनसे कोई गद्दारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी समस्याओं से संबंधित दहिसर विभाग प्रमुख को पत्र दिया था, जिसमें स्थानीय समस्याओं का जिक्र था। मेरी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं हुआ, इसके बाद मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं तेजस्वी
पिछले वर्ष 8 फरवरी को सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान शिवसेना (उद्धव) के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तेजस्वी अभिषेक की पत्नी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को चुनाव मैदान में उतारने की अटकलें थीं लेकिन शिवसेना (उद्धव) ने अभिषेक के पिता विनोद घोसालकर को दहिसर से टिकट दे दिया था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   14 May 2025 9:04 PM IST














