- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कसाब - हेडली वाला आतंकी कैंप भी हो...
Mumbai News: कसाब - हेडली वाला आतंकी कैंप भी हो गया तबाह, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुंबई हमले की भी चर्चा

- पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर हमला
- आतंकियों द्वारा किए गए मुंबई हमले की याद ताज़ा
- कसाब - हेडली वाला आतंकी कैंप तबाह हो गया
Mumbai News. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के पाकिस्तान पर हमले ने एक बार फिर आतंकियों द्वारा किए गए मुंबई हमले की याद ताज़ा कर दी है। दरअसल 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब और हमले की साजिश में शामिल डेविड हेडली को जिस आतंकी कैंप मुरीदके में ट्रेंड किया गया था, मंगलवार की रात हुए भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक में वह आतंकी कैंप भी तबाह हो गया है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में लाहौर से लगभग 40 किमी उत्तर में मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी प्रशिक्षण कैम्प भी निशाने पर आया।
उस दिन सीएसटी रेलवे टर्मिनस पर गोलियों की बौछार करने के बाद कसाब कामा अस्पताल से होकर मेट्रो सिनेमा के आगे गिरगांव चौपाटी पर पहुंचा था, जहां मुंबई पुलिस के जाबांज सिपाही तुकाराम ओंबले ने उसे दबोच लिया था। हालांकि कसाब को पकड़ने में कामयाब रहे ओंबले को अपनी जन गंवानी पड़ी थी। कसाब के पुलिस की पकड़ में आने के बाद मुंबई पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान उसने बताया था कैसे उसे आतंक की शिक्षा मुरीदके के ट्रेनिंग कैंप में मिली थी। उसने बताया था कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फरीदकोट गांव का रहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा ने उसे आतंकी ट्रेनिंग दी थी।
मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद कसाब को अब अपने किए का पछतावा हो रहा था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के करीब एक घंटे बाद वह फूट-फूटकर रोया। उसने कहा कि मैंने बहुत गलत किया। इस काम के लिए अल्लाह मुझे कभी माफ नहीं करेगा। कसाब की गिरफ्तारी से लेकर फांसी तक, उसकी सुरक्षा और रखरखाव पर करीब 29.5 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें आर्थर रोड जेल में उसकी सुरक्षा के लिए 250 से अधिक आईटीबीपी जवानों की तैनाती और अन्य खर्च शामिल थे। इस खर्च को लेकर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच विवाद भी हुआ। कसाब को फांसी पर लटकाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कसाब को अज्ञात स्थान पर दफन कर दिया गया। इसका खुलासा बाद में तत्कालिन गृहमंत्री आरआर पाटील ने विधानसभा में किया था।
Created On :   7 May 2025 8:49 PM IST