Mumbai News: सड़कों पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वसन के लिए मोबाइल वैन, लागू होगी योजना

सड़कों पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वसन के लिए मोबाइल वैन, लागू होगी योजना
  • मुंबई समेत 29 महानगर पालिका क्षेत्रों में लागू होगी योजना
  • सड़कों पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वसन के लिए मोबाइल वैन

Mumbai News. सड़कों पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वसन के लिए ‘चलता-फिरता दस्ता’ (मोबाइल वैन) योजना को प्रदेश में नियमित रूप से लागू करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस योजना के तहत चिन्हित स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से बाल स्नेही बस अथवा वैन उपलब्ध कराया जाएगा। इस वैन में परामर्शदाता, महिला कर्मचारी, वाहन चालक और देखभालकर्ता कुल चार लोगों की टीम होगी। जिसमें जीपीएस ट्रैकिंग और सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। राज्य के 29 महानगर पालिकाओं में एक-एक और मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र के पूर्व और पश्चिम उपनगर के लिए एक-एक कुल मिलाकर 31 चलता-फिरता दस्ता शुरू किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने इस योजना को लागू करने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस योजना का उद्देश्य सड़कों पर रहने वाले, एकल, अनाथ और उपेक्षित बच्चों को मुख्य प्रवाह में लाना है। इस फैसले से राज्य के सड़कों पर रहने वाले हजारों बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और नया जीवन जीने का मौका मिल सकेगा। बच्चों के पुनर्वसन के लिए आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। आगामी समय में इस योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। योजना के तहत प्रति महीने कम से कम 20 प्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला देना अनिवार्य होगा। योजना के लिए चिन्हित संस्थाओं को प्रत्येक तीन महीने में निधि वितरित की जाएगी।

जिला महिला व बाल विकास अधिकारी को नियमित रूप से योजना की समीक्षा करना होगा। बच्चों के सामाजिक जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके अनुसार बच्चों का व्यक्तिगत पुनर्वसन प्रारूप तैयार किया जाएगा। बच्चों को आयु के अनुसार आंगनवाड़ी और स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। बच्चों का स्वास्थ्य जांच करके उनका टीकाकरण, पोषण आहार, साफ-सफाई की आदत और नशामुक्ति के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके पहले शुरुआत में मिशन वात्सल्य के तहत मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पुणे, नागपुर और नाशिक इन छह जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में योजना शुरू की गई थी। इस योजना को मिले प्रतिसाद के बाद राज्य भर में योजना शुरू करने को मान्यता दी गई है।

Created On :   13 May 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story