Mumbai News: किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हुआ, तो पति ने दे डाली मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी - गिरफ्तार

किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हुआ, तो पति ने दे डाली मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी - गिरफ्तार
  • ऑपेरशन सिंदूर’ के बाद मिल चुकी हैं 11 बार धमकी
  • मुंबई एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
  • आरोपी गिरफ्तार

Mumbai News. किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा क्या हुआ, गुस्साए पति ने मुंबई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दे डाली। अब जब धमकी भरे मामले की पड़ताल हुई, तो इस बात का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी के सीधे सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले में खुलासा करने पर पता लगा कि आरोपी गौतम कपड़ा सिलता है। उसका अपनी पत्नी का झगड़ा हो गया था। गुस्से में आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था। मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी। यह कॉल मोबाइल से किया गया था। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अंधेरी (पूर्व) की एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी मनजीत कुमार गौतम उम्र 35 साल को साकीनाका से गिरफ्तार कर लिया। गौतम मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजीव चव्हाण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई।

आरोपी ने धमकी भरा कॉल क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी, पहले तो पता नहीं चल पाया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था। तैश में आकर उसने पुलिस को फोन लगा दिया।


आपको बता दें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुंबई पुलिस को ई-मेल और कॉल के जरिए 11 बार धमकी मिल चुकी है। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार सुबह 9 बजे फोन कर कॉलर ने कहा कि वह दोपहर दो बजे मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने वाला है। इसके बाद सभी जांच एजेंसियों अलर्ट की गईं। एक विशेष टीम ने एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।



Created On :   27 May 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story