Mumbai News: महाविकास आघाडी में कोई समस्या नहीं, भविष्य में भी हम एकजुट रहेंगे - संजय राऊत

महाविकास आघाडी में कोई समस्या नहीं, भविष्य में भी हम एकजुट रहेंगे - संजय राऊत
  • शरद पवार के राकांपा के दोनों गुटों के एकजुट होने वाले बयान के बाद जारी है बयानबाजी
  • संजय राऊत ने कहा - महाविकास आघाडी में कोई समस्या नहीं

Mumbai News. राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने अजित गुट के साथ आने को लेकर बयान दिया तो शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार ने अपनी पार्टी के एक धड़े की बात बताई है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि पवार महाविकास आघाडी को छोड़ने जा रहे हैं। राऊत ने कहा कि हम आज भी एकजुट हैं और भविष्य में भी हम तीनों एकजुट रहेंगे। हालांकि राऊत ने शरद पवार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर उनकी नाराजगी है तो उन्हें खुलकर बोलना चाहिए। उधर शिवसेना (शिंदे) नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि राऊत का काम सिर्फ हर रोज सुबह 10 बजे लाउडस्पीकर की तरह बजना रह गया है।

राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वैसे तो शरद पवार ने जाहिर तौर पर अजित पवार के साथ जाने की कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर उनकी महाविकास आघाडी को लेकर कोई नाराजगी है तो उन्हें खुलकर बोलना चाहिए। राऊत ने कहा कि जितना हम शरद पवार को जानते हैं, उसी के आधार पर कह सकते हैं कि पवार कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम आज भी एकजुट हैं। राऊत ने कहा कि अगर पवार सरकार के समर्थन में भी खड़े हैं तो ठीक है। हमें सरकार के साथ नहीं खड़े रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शिवसेना और राकांपा को तोड़ सकते हैं, लेकिन ये लोग पाकिस्तान को नहीं तोड़ सकते। क्योंकि ये डरपोक लोग हैं।

संजय राऊत के बयान पर राज्य सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि हर रोज 10 बजे लाउडस्पीकर शुरू हो जाता है, जिसका काम सिर्फ बोलना रह गया है। शिरसाट ने कहा कि जो लोग देश की सेना का अपमान कर सकते हैं वो किसी का भी अपमान कर सकते हैं। सरनाईक ने कहा कि संजय राऊत को भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज देना जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि वह लाहौर से भी चुनाव जीत सकते हैं। सरनाईक ने कहा कि जो लोग अपनी पार्टी को नहीं संभाल पाए, वह दूसरे की पार्टी पर बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राऊत में हिम्मत है तो उन्हें शरद पवार से खुलकर बात करनी चाहिए

Created On :   13 May 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story