- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने कहा - भूमि पुत्रों...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे ने कहा - भूमि पुत्रों पर अन्याय न हो इसलिए शिवसेना की स्थापना हुई

- तुर्की की कंपनियों में काम करने वाले कामगारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा
- भूमि पुत्रों पर अन्याय न हो इसलिए शिवसेना की स्थापना हुई
Mumbai News. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करने वाली तुर्की की कंपनी 'सेलेबी नास' का सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिया तो इसके चलते कंपनी के स्थानीय 3 हजार 700 कर्मचारी बेरोजगार हो गए। अब इन बेरोजगार कर्मचारियों के पक्ष में शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे खड़े हो गए हैं। ठाकरे ने गुरुवार को इन बेरोजगार कर्मचारियों से मुलाकात के बाद कहा कि भूमि पुत्रों पर अन्याय न हो इसके लिए ही शिवसेना की स्थापना हुई है। ठाकरे ने कहा कि तुर्की की कंपनियों में काम करने वाले स्थानीय कामगारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान की मदद करने वाली तुर्की की कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष और अरविंद सावंत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने उद्धव ठाकरे से उनके 'मातोश्री' बंगले पर मुलाकात की। ठाकरे ने कहा कि हम भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान की मदद करने वाली तुर्की कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें इन कंपनियों से बेरोजगार हुए कर्मचारियों के भविष्य के बारे में भी सोचना होगा। ठाकरे ने कहा कि वह इस संबंध में मुंबई हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवा देने वाली नई कंपनी से वार्तालाप करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने जब पार्टी की बनाने की घोषणा की थी तो उन्होंने कहा था कि भूमिपुत्रों पर अन्याय न हो इसलिए शिवसेना की स्थापना की गई है। ठाकरे ने कहा कि आज भी हम इस बयान पर कायम है और राज्य के किसी भी भूमि पत्र पर अन्याय नहीं होने देंगे।
Created On :   22 May 2025 10:28 PM IST