- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हवलदार सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया...
अवैध वसूली: हवलदार सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
- 3 पुलिसकर्मी निलंबित
- हवलदार भी शामिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अवैध वसूली के मामले में लिप्त पुलिस मुख्यालय के हवलदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में मुख्यालय का हवलदार पप्पू ताराचंद यादव, नई कामठी थाने का नायब सिपाही वेद प्रकाश यादव और सुधीर कनोजिया का समावेश है। पप्पू और वेद रिश्तेदार हैं। अवैध वसूली की बात चर्चा में आने पर पप्पू का मुख्यालय में तबादला कर दिया गया था। बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। यह पुलिसकर्मी अवैध वसूली करने के साथ ही उन्हें संरक्षण भी देते थे। इनकी वरिष्ठों तक कई बार शिकायतें पहुंची थीं। इन पुलिसकर्मियों की तरह लकड़गंज क्षेत्र में नितीन, तिवारी, दीपक, यूनिट-3 में कार्यरत पुलिसकर्मी प्रवीण का नाम भी इन दिनों अवैध वसूली मामले में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भी सुपारी, गुटखा तस्करों से अवैध वसूली में लिप्त बताए जाते हैं। छानबीन में इनके काले कारनामे सामने आ सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मी अवैध धंधे में लिप्त लोगों से करीब 20 हजार रुपए माह वसूली करते थे, यह चैटिंग में नजर आया है, जिसमें डीबी स्क्वॉड की टीम-1 के नाम पर 3 हजार और टीम-2 के नाम पर 3 हजार, उपनिरीक्षक को 4 हजार, कलेक्टर को 2 हजार रुपए सहित करीब 20 हजार रुपए की वसूली निलंबित पुलिस बे-खौफ होकर कर रहे थे। इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था, जिसमें तीनों पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर तीनों को निलंबित किया गया है। पप्पू यादव का कामठी थाने में कार्यकाल काफी विवादित रहा है।
Created On :   21 Oct 2023 6:38 PM IST